विदेशी युवती के नाम से ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) कालाडेरा थाना पुलिस ने थानाधिकारी हर्बेन्द्र सिंह के नेतृत्त्व में विदेशी युवती के नाम से दोस्ती कर ऑनलाइन ठगी करने वाले 4 अभियुक्तों को और गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस इस मामले में अब तक 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है।


गोविन्दगढ वृताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि अभियुक्तों ने फर्जी आईडी का प्रयोग कर मोबाईल नम्बर एक्टीवेट कर सीधे सादे व्यक्तियो को विदेशी महिलाओ के नाम पर फ्रैन्ड रिक्वेस्ट भेजकर उन्हें विश्वाश मे लेकर घटना को अंजाम दिया। अभियुक्त पहले फर्जी दस्तावेज का प्रयोग कर दूसरों के नाम से मोबाईल नम्बर एक्टीवेट करवाते हैं तथा उस नम्बर से फर्जी फैसबुक पर विदेशी महिलाओं के नाम पर आईडी बनाते है तथा फिर उनसे सीधे सादे व्यक्तियो को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर उनसे बातचीत करते है तथा ग्राहक के देश में आने की बात कर उनसे मिलने का विश्वास दिलाकर अपनी मजबूरियां बताकर ग्राहकों से पैसे ऑनलाईन ट्रांसफर करवा लेते है तथा फिर अपने मोबाईल नम्बर को बन्द कर देते हैं और अपनी आईड़ी को भी डिलीट कर देते है।

उन्होंने बताया कि परिवादी के मोबाईल नम्बर व संदिग्ध आरोपियो के मोबाईल नम्बरो की सीडीआर प्राप्त कर विश्लेषण कर मुल्जिमानो को चिन्हित कर तलाश शुरू की गई । दौराने तलाश आरोपियों द्वारा मोबाईल नम्बर चालू करवाने के लिये फर्जी आईडी का प्रयोग करने के कारण पुलिस की पकड से बचते रहे तत्पश्चात आरोपियो के बैंक खाते से रिकार्ड प्राप्त कर पुनः आरोपियों की तलाश की गई।

पुलिस के अनुसार उत्तरप्रदेश, हरियाणा व दिल्ली में कर दिल्ली से गिरोह के 04 और सदस्य प्रभातसिंह उर्फ अन्नु निवासी सुन्दरपुरा, थाना लाहर, जिला भिण्ड (मध्यप्रदेश), हाल मकान नंबर 11 / 202 दक्षिणपुरी एक्सटेन्सन, अम्बेडकर नगर, थाना अम्बेडकर नगर, साउथ दिल्ली, सद्दाम खां निवासी कुमासी, थाना बल्दिया, जिला सुलतानपुर (उत्तरप्रदेश) हाल मकान नंबर जे- 4/59ए, खिडकी एक्सटेन्सन मालवीय नगर, थाना मालवीयनगर, साउथ दिल्ली, रिजवान अंसारी निवासी धर्मपुर, थाना मानिकचौक, जिला माल्दा (पश्चिम बंगाल) हाल प्लाट नंबर जे-4/50, ग्राउण्ड फलोर, नंबर 01, खिडकी एक्सटेन्सन मालवीय नगर, थाना मालवीय नगर, साउथ दिल्ली व संदीप निवासी शिरगांव, थाना तासगांव, जिला सांगली (महाराष्ट्र) हाल ब्लॉक एच-11, साउथ एक्सटेन्सन पार्ट प्रथम, थाना कोटला मुबारकपुर, साउथ दिल्ली को डीटेन कर अनुसंधान कर गिरफ्तार किया गया है | प्रकरण में पुलिस द्वारा आरोपियों की तलाश व अनुसंधान जारी है ।

संदीप सारस्वत- वृताधिकारी गोविन्दगढ

गोविन्दगढ वृताधिकारी संदीप सारस्वत ने बताया कि अभियुक्तों ने फैसबुक पर विदेशी महिलाओं के नाम पर फर्जी आईडी बना फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर परिवादी के देश में आने की बात कर उनसे मिलने का विश्वास दिलाकर अपनी मजबूरियां बताकर परिवादी से 1,35,500 रुपये ऑनलाईन ट्रांसफर करवा लिए। जब परिवादी ने पैसे वापस लौटाने की बात की तो अभियुक्तगणों ने अपना फोन बन्द कर लिया। इस पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। कालाडेरा थानाधिकारी हरबेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने कार्यवाही को अंजाम दिया।




हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.





Post a Comment

0 Comments