आज 24 जुलाई का राशिफल : गुरु पूर्णिमा पर जानें कैसा रहेगा आपका राशिफल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

(संस्कार न्यूज़) 

ग्रहों की स्थिति- राहु वृषभ राशि में हैं। बुध मिथुन राशि में हैं। सूर्य कर्क राशि में हैं। शुक्र और मंगल सिंह राशि में हैं। केतु वृश्चिक राशि में हैं। चंद्रमा और शनि मकर राशि में हैं। गुरु कुंभ राशि में हैं। चंद्रमा और शनि मिलकर विषयोग का निर्माण कर रहे हैं। शनि यहां पर वक्री हैं इसलिए स्‍पष्‍ट विषयोग नहीं बनेगा फिर भी विषयोग का फल यहां पर आपको मिलेगा। गुरु भी वक्री हैं।

राशिफल-

मेष- दशम भाव में चंद्रमा और शनि का विषयोग है। धंधे में रुकावट, नौकरी-चाकरी में परेशानी, पैतृक सम्‍पत्ति में परेशानी और सीने में विकार दे सकता है। प्रेम और शारीरिक स्थिति मध्‍यम है। कुछ मिलाकर बचाकर पार करना होगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृषभ- भाग्‍यवश अभी कुछ नहीं होगा। परिश्रम करें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। परिस्थितियां मध्‍यम हैं। ना अनुकूल हैं न प्रतिकूल हैं। प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। मेहनत का फल आपको जरूर मिलेगा। एक-दो दिन के बाद भाग्‍य भी साथ देने लगेगा। सब कुछ ठीक हो जाएगा। कोई भी नीली वस्‍तु पास रखें।

मिथुन- परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। वाहन चलाते समय दुर्घटना का योग बन रहा है। फिर भी बचाव पक्ष आपका ठीक है। थोड़ा सा ध्‍यान देंगे तो निकल जाएगा। प्रेम और व्‍यापार सही चलता रहेगा। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

कर्क- अपने और जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम ठीक-ठाक, रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे लेकिन अभी नए व्‍यापार की शुरुआत न करें। नीली वस्‍तु का दान करें।

सिंह- शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य थोड़ा डिस्‍टर्ब करेगा लेकिन कोई बड़ी बात नहीं है। प्रेम थोड़ा मध्‍यम रहेगा। व्‍यापार ठीक-ठाक चलेगा। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।

कन्‍या- भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति मध्‍यम है। तू-तू, मैं-मैं के संकेत हैं। मन परेशान रहेगा। शारीरिक स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है लेकिन मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य ठीक नहीं है। व्‍यापार मध्‍यम गति से आगे बढ़ेगा। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- घर में कोलाहल हो सकता है। थोड़ी कलहकारी सृष्टि का सृजन हो सकता है। मां का स्‍वास्‍थ्‍य खराब हो सकता है। सीने में विकार की आशंका है। ध्‍यान देकर आगे बढ़ें। प्रेम और व्‍यापार मध्‍यम है। शनिदेव की अराधना करते रहें। कोई नीली वस्‍तु पास रखें।

वृश्चिक- पराक्रम रंग लाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। नीली वस्‍तु का दान करें।

धनु- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, मुख रोग के शिकार हो सकते हैं। रिश्‍तेदारों से न भिड़ें। पूंजी निवेश न करें। प्रेम ठीक-ठाक रहेगा। अच्‍छी स्थिति है। व्‍यापार मध्‍यम रहेगा। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।

मकर- नरम-गरम बना रहेगा। कभी बहुत सकारात्‍मक, कभी बहुत नकारात्‍मक चलते रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम और व्‍यापार थोड़ी सी परेशानी में आ रहा है। बचकर पार करें। किसी की ललकार, चढ़ावे में न आएं। मां काली की अराधना करें।

कुंभ- मन चिंतित रहेगा। मन परेशान रहेगा। कल्‍पना में इतना भय बटोर लेंगे आप कि दिक्‍कत होगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम ठीक-ठाक, व्‍यापार मध्‍यम संकेत दे रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

मीन- आर्थिक मामले सुलझेंगे। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नए स्रोत भी शुरू हो सकते हैं। फिर भी मन प्रसन्‍न नहीं रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम और व्‍यापार ठीक-ठाक रहेगा। भगवान गणेश की अराधना करें।

- पंडित रविन्द्राचार्य 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments