विधायक रामलाल शर्मा ने गौ सेवा एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों के साथ मनाया जन्मदिन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

विधायक रामलाल शर्मा की अपील पर नहीं हुआ बड़े कार्यक्रमों का आयोजन 

दिव्यांगों को स्कूटी, गौशालाओं में गायों की सेवा, वृक्षारोपण एवं परिंडे लगाए 

राशन किट वितरण आदि जैसे कार्यक्रम हुए आयोजित

चौमूं (संस्कार न्यूज़) भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा का जन्मदिन कोरोना महामारी को देखते हुए पूर्ण सादगी एवं सामाजिक सरोकार के कार्यों के साथ मनाया गया। 

विधायक रामलाल शर्मा द्वारा जन्मदिन की पूर्व संध्या पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से सामाजिक सरोकार के कार्यों एवं गौ सेवा के कार्यों के साथ जन्मदिन मनाने की अपील की थी। जन्मदिन के अवसर पर विधायक रामलाल शर्मा ने सर्वप्रथम प्रातः काल अपने इष्ट आराध्य देव श्री वीर हनुमान जी बालाजी महाराज एवं श्री जगतगुरु अवध बिहारी जी तथा महारकला स्थित मालेश्वर धाम में परिवार के साथ भगवान शिव को जलाभिषेक कर आशीर्वाद लिया।


इसके अतिरिक्त गढ़ गणेश मंदिर चौमूँ, खेड़ापति बालाजी धाम मंदिर सामोद, मठ मंदिर नांगलकलां और धोली मंडी स्थित हनुमान मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर आमजन मानस के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाली की मनोकामनाएं की । 

जन्मदिन के अवसर पर सीकर जाते समय ग्राम बलेखण स्थित गौशाला कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधानसभा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने विधायक रामलाल शर्मा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी साथ ही भाजपा पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की गई। 

जन्मदिन के उपलक्ष पर विधायक रामलाल शर्मा ने कालबेलिया बस्ती बंदौल में गरीबों को राशन किट वितरण, अंकित सेवा संस्थान द्वारा आयोजित का कागल्या हनुमान मंदिर में वृक्षारोपण एवं परिंडे कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया। जन्मदिन को गौ-सेवा के रूप में बनाने के निर्णय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधानसभा क्षेत्र में स्थित गौशालाओं में गायों की सेवा कार्य किया। 

इस दौरान विधायक रामलाल शर्मा ने गौशाला वीर हनुमान जी खोल, गढ़ गणेश मंदिर गौशाला चौमूँ, खेड़ापति आश्रम गौशाला सामोद, बन्दोल गौशाला, बलेखण गोशाला, स्याऊ धोबलाई गौशाला, सिंगोदकला गौशाला, भूतेड़ा गौशाला, किशनमानपुरा गौशाला एवं कानरपुरा गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाया। गौ सेवा के दौरान विधायक रामलाल शर्मा गौशालाओं में मशीन से हरा चारा काटते हुए, गायों को हरा चारा डालते हुए एवं सफाई कार्य करते हुए नजर आए। 

विधायक शर्मा ने कहा गो सेवा से बढ़कर कोई पूण्य कार्य नहीं है और आज मुझे जन्मदिन के उपलक्ष पर गौ सेवा करने का सौभाग्य मिला है। जन्मदिन के अवसर पर ग्राम फतेहपुरा में आयोजित दिव्यांगों को स्कूटी वितरण कार्यक्रम में विधायक रामलाल शर्मा ने शिरकत करते हुए 9 दिव्यांगों को स्कूटी प्रदान की। चौमूँ विधानसभा से राइयो की ढाणी चौमूँ निवासी चंदा देवी सैनी, आष्टीकला निवासी रूडाराम कुमावत, हस्तेडा निवासी श्रवण लाल कुमावत, रेनवाल रोड चौमूँ निवासी रामधन जाट, कालाडेरा निवासी रामगोपाल कुमावत, मलिकपुर निवासी संतोष कुमार जांगिड़, सुल्तानपुरा निवासी श्रवण लाल गुर्जर, बदनपुरा चौक चौमूँ निवासी कौशल्या देवी जांगिड़ एवं डोला का बास निवासी बजरंग लाल मीणा को स्कूटी वितरण की गई। 

इस मौके पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि दिव्यांगों को स्कूटी मिलने से उनको अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर होने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही विधायक रामलाल शर्मा ने जन्मदिन पर दिए गए स्नेह और शुभकामनाओं के लिए और जन्मदिन के उपलक्ष पर कार्यक्रम आयोजकों का आभार व्यक्त किया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments