अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हुआ वर्चुअल वेबीनार का आयोजन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स राजस्थान राज्य, राज्य मुख्यालय, उदयपुर एवं युगांतर योगा क्लासेस के संयुक्त तत्वाधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर वर्चुअल वेबीनार का आयोजन किया गया।

सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर संभाग प्रदीप मेघवाल ने बताया की योग वेबीनार में राज्य सचिव एवं राष्ट्रीय संगठन आयुक्त नरेंद्र औदीच्य ने अध्यक्षता की, मुख्य अतिथि राज्य संगठन आयुक्त रिपुदमन सिंह गिल एवं विशिष्ट अतिथि सहायक राज्य समन्वयक सचिव विजय दाधीच ने विशेष रूप से हिस्सा लिया | उक्त योग वेबीनार में राजस्थान राज्य के समस्त डिस्ट्रिक्ट ऑर्गेनाइजर जिला सचिव सहायक जिला सचिव जिला प्रशिक्षक कार्यालय प्रभारी एवं जिला स्तर के पदाधिकारि, स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर ने भाग लिया | योग वेबीनार का संचालन युगांतर क्लासेज के दक्ष संचालक लोकेश राजपुरोहित के द्वारा किया गया |

ये भी पढ़ें - आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें एवं सहायिकाओं को मिलेंगे ये उपहार

बैठक का मुख्य आकर्षण केंद्र बनी रही योग प्रशिक्षक हेमलता राठौड़ ने बड़ी बारीकियों से विभिन्न प्रकार के योग करके हम अपने को स्वास्थ्य रखें के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा करते हुए बेहद ही शानदार योगा प्रदर्शन किया | बड़ी तल्लीनता से स्काउट गाइड ने बारीकियां सीखते हुए स्वयं योग कर स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया |

योगा कार्यक्रम के पश्चात सहायक राज्य संगठन आयुक्त उदयपुर संभाग प्रदीप मेघवाल ने सभी दक्ष प्रशिक्षकों एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments