गुहाला सीएचसी हुआ हाईटेक कोविड केयर सेंटर

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) नीमकाथाना क्षेत्र का सीएचसी केन्द्र गुहाला के कोविड केयर सेंटर पर चौरसिया (के.पी.) फॉउन्डेशन नई दिल्ली के सौजन्य से लगभग सात लाख रूपये की आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने पर अब यह क्षेत्र का हाईटेक कोविड केयर सेंटर बन गया है।

चिकित्सा केन्द्र पर आसपास के क्षेत्रों से आ रहे कोरोना वायरस संक्रमितों इलाज एवं आमजन के सुरक्षात्मक उपायों की दृष्टि से 24मई को सीएचसी विश्राम गृह को कोविड केयर सेंटर बनाया गया। जिसमें पूर्व समय में सिर्फ़ छः बेड़ों की ही व्यवस्था थी।

नर सेवा ही नारायण सेवा की सोच और जीवन रक्षा अभियान के तहत कोरोना महामारी के इस भीषण दौर में मेडिकल उपकरण जन सेवार्थ उपलब्ध कराने पर नीमकाथाना उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता व तहसीलदार सत्यवीर सिंह ने चौरसिया के.पी.फॉउन्डेशन सदस्यों की प्रशंसा करते हुए बताया कि इतनी हाईटेक सुविधा सामग्री उपलब्ध करवाने वाले इस क्षेत्र के आप प्रथम भामाशाह है। आपके इस सहयोग से आसपास के सभी क्षेत्र के लोगों को अपना इलाज करवाने में अच्छी सुविधाएं मिलेंगी।

फॉउन्डेशन टीम ने चिकित्सा प्रभारी आनंद कुमार व कोविड केयर सेंटर प्रभारी आईदान सिंह को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 05, आयरन बैड़ 10, बैड मैट्रेस डनलप 10, मेडिसिन स्टैड 05, मेडिसिन किट कार्टून 01, बैडशीट 20, तकीये 10, पल्स ऑक्सीमीटर 05, नेबुलाइजर 05, रोगी बेडसाइट रैक 10, मेडिसिन ट्राली 10 आदि सामान भेट किया। इस पर  सम्मपूर्ण टीम को धन्यवाद के साथ भामाशाह सम्मान-पत्र भेंट किया तथा ग्राम मुखिया प्रतिनिधि   गुहाला व डेहरा ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया।

इसी के साथ शांति देवी डेहरा-जोहड़ी के पूर्ण स्वस्थ होने पर तालियों की गड़गडाहट के साथ अभिनंदन करते हुए वार्ड से डिस्चार्ज कर घर भेजा गया।

चौरसिया फॉउन्डेशन द्वारा ही आसपास के सभी गांवों को कोरोना से मुक्त कराने के उद्देश्य से अपने निजी सेनेटाइजर टेंकर को भेजकर प्रत्येक गाँव के कोने-कोने में दवा छिड़काव करवाया जा रहा है।


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments