यूईएम में हुआ वैक्सीनेशन कार्यक्रम

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) चौमूं के उदयपुरिया मोड़ स्थित निजी विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट (यूईएम) जयपुर कैंपस में आज वैक्सीनेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम यूनिवर्सिटी टीचर्स , स्टाफ व उनके परिवार के सदस्यों के लिए आयोजित किया गया। 


उप निदेशक- प्रोजेक्ट संदीप कुमार अग्रवाल ने बताया की यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित वैक्सीनेशन शिविर यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर प्रो० डॉ० बिस्वजॉय चटर्जी की पहल पर आयोजित किया गया | जिसका संपूर्ण खर्च यूनिवर्सिटी द्वारा अपने स्तर पर वहन किया गया।  


प्रो० डॉ० बिस्वजॉय चटर्जी ने बताया की यूनिवर्सिटी का मुख्य उद्देश्य अच्छी शिक्षा, नौकरी के साथ - साथ संस्था के विद्यार्थियों , कर्मचारियों व उनके परिवार के सदस्यों की सुरक्षा का ध्यान रखना भी है। 

यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रोफेसर डॉ सत्यजीत चक्रबर्ती अच्छी शिक्षा के साथ - साथ समाज सेवा के कार्यो में भी अग्रसर रहते है।  इस दौरान डॉ चक्रबर्ती ने घोषणा की है की UEM जयपुर अपने उन छात्रों की शिक्षा का खर्च वहन करेगा जिन्होंने महामारी के कारण अपने पिता / परिवार के कमाने वाले सदस्य को खो दिया है और वित्तीय समस्या में हैं | यूईएम जयपुर अपने 10 छात्रों को एक सेमेस्टर की छात्रवृत्ति प्रदान करेगा जिनके पिता / परिवार के कमाने वाले सदस्य ने महामारी के कारण अपनी नौकरी खो दी है | इसके साथ साथ UEM जयपुर अपने उन 10 पूर्व छात्रों को 1 लाख रुपये तक प्रदान करेगा, जिन्होंने महामारी के दौरान अपनी नौकरी खो दी है और वित्तीय संकट में हैं। 

वैक्सीनेश शिविर में यूनिवर्सिटी के डॉ आयुष यादव , प्रो० उत्तम नरेंद्र , मृणाल कांति सरकार, शोभा शर्मा, पवन सिंह, नन्द किशोर यादव, त्रिलोक कुमार,  भोलाराम , नंदकिशोर , राजेंद्र महतो , महावीर सिंह, भगबान दास , जय कुमार, मुकेश कुमार, रोहितास सिंह व हॉस्पिटल टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments