पार्क बनवाने के लिए पूर्व विधायक सैनी को सौंपा ज्ञापन

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के कचोलिया रोड स्थित पूर्व विधायक निवास पर ग्राम गुवारडी के ग्रामवासियों ने गांधी ग्राम उद्यान योजनांतर्गत गांव में पार्क बनवाने के लिए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन में ग्रामवासियों ने बताया कि ग्राम गुवारडी पिछले कई वर्षों से चौमूं नगरपालिका को पेयजल आपूर्ति कर रहा है। जिस वजह से गांव का जलस्तर दिन-व-दिन गिरता जा रहा है। जिस जगह से चौमूं को पानी की सप्लाई की जा रही है ,वह जगह नर्सरी के रूप में है | नर्सरी में आये दिन आग लगने के कारण पेड़ नष्ट हो चुके है व संपूर्ण क्षेत्र बंजर नजर आने लगा है। 



इस क्षेत्र पर एक पार्क विकसित किया जाए ,जिसमें ओपन जिम, फुटपाथ, लाइट आदि की व्यवस्था भी की जावे | जिससे गांव के युवाओं का शारीरिक, मानसिक व बौद्धिक विकास में सहायता मिले | गांव के सौंदर्यकरण के साथ-साथ सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित हो सके | युवाओं में पर्यावरण बचाने के प्रति जागरुकता उत्पन्न हो सके। 


पूर्व विधायक सैनी ने ग्रामवासियों को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों को उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।


हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments