जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी
चौमूं (संस्कार न्यूज़) चौमूं निवासी संतोष कुमार सैनी को माली (सैनी) महासभा पंचायत संस्थान का तहसील अध्यक्ष नियुक्त होने पर आज मोरीजा रोड, खुशबू गार्डन में समाजसेवी सुरेश सैनी के नेतृत्व में सम्मान किया गया |
इस दौरान नव नियुक्त तहसील अध्यक्ष संतोष कुमार सैनी का माला ओर साफा पहनाकर स्वागत किया गया |
इस दौरान कालूराम सैनी, सीताराम सैनी ,रतन शर्मा,रामेश्वर गिरना, गोपाल जादम ,दयाल सैनी, रामसहाय सैनी, प्रकाश मीणा ,सुनील सैनी आदि लोग मौजूद रहे |
हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
0 Comments