मानव जन जागृति संस्थान ने किया वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

रामपुरा (संस्कार न्यूज़) मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के शुभ अवसर पर संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष श्री सौदागर कांदेला के नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण की अनूठी पहल की गई। रामपुरा डाबड़ी स्थित मोक्ष धाम में संस्थान से जुड़े क्षेत्र की प्रमुख चिकित्सक एवं समाजसेविका डॉ.शिखा बराला एवं डॉ.दीपिका बराला के कर कमलों द्वारा विविध तरह के पौधों को लगाकर वृक्षारोपण का शुभारंभ हुआ। 

डॉ.शिखा मील ने कहा कि वृक्ष हमारे प्राकृतिक ऑक्सीजन प्लांट होते हैं,अत:हमें अधिकाधिक वृक्ष लगाने की ओर ध्यान देना चाहिए।।जब इस मरुधरा पर अधिक वृक्ष होंगे, तभी हमारा स्वास्थ्य बच पायेगा। हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि हम पर्यावरण संरक्षण करने में सहभागी बनें।। वृक्ष लगाना बहुत बड़ा उपकार वाला कार्य होता है।

कार्यक्रम में विशेष मेहमान के रुप में पधारीं प्रमुख चिकित्सक एवं समाजसेविका डॉ.दीपिका बराला ने कहा है वृक्ष हमारे शरीर के फुफ्फुस होते हैं,अतः इनके बिना जीवन असंभव है। उन्होंने कहा कि वृक्ष लगाना इतना महत्वपूर्ण नहीं है,जितना उनकी सार संभाल कर उसे वृक्ष के रुप में तैयार करना है। यदि मनुष्य अपने जीवन में एक वृक्ष भी लगाता है तो उनके लिए उससे बड़ा कोई पुण्य का कार्य नहीं हो सकता।

संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सौदागर कांदेला ने कार्यक्रम में सहभागी बने विशेष अतिथि जनों का साआभार जताया व डॉ.शिखा मील एवं डॉ.दीपिका बराला को एक-एक पौधा भेंटकर सम्मानित किया। इस अभियान के अन्तर्गत जीव-जंतुओं के लिए पानी व खाद्य सामग्री का वितरण भी किया जायेगा |

पर्यावरण संरक्षण अभियान के अन्तर्गत प्रथम चरण में विविध प्रकार के एक हजार पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस पुनीत कार्य में संस्थान के प्रदेश महासचिव  गोपाल लाल बुनकर, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार जिंदल,रामपुरा डाबड़ी ग्राम पंचायत के सरपंच शैलेष बोहरा,अखिल भारतीय महिला एवं बाल विकास कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष छोटेलाल बुनकर, मानव जन जागृति परिवार के विक्रम बुनकर, सूरज चौधरी, राजीव, विशाल,हर्ष, सिद्धांत, कुलदीप देवगुड़ा,दिनेश,मनोज सहित कई सक्रिय कार्यकर्ताओं ने रचनात्मक सहयोग प्रदान किया।


sanskarnews.page @ powerd by "Sanskar Srijan" Hindi News Paper.


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.







Post a Comment

0 Comments