कौन मारेगा बाजी : विराट कोहली या केन विलियमसन

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

नई दिल्ली (संस्कार न्यूज़) इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप मुकाबले में दोनों ही टीमों के कप्तान अपनी-अपनी टीमों को चैंपियन बनाने के लिए जमकर दांव लगाते नजर आने वाले हैं। विराट कोहली और केन विलियमसन इन दोनों में जो सही और सटीक रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे और सही वक्त पर सही फैसला करेंगे विजयी उसी टीम को मिलेगी। बतौर कप्तान इन दोनों के बीच मैदान पर जबरदस्त जंग तो देखने को मिलेगा ही, लेकिन बतौर बल्लेबाज इन दोनों के उपर बड़ी जिम्मेदारी रहने वाली है। कोहली और केन दोनों ही अपनी-अपनी टीमों की बल्लेबाजी की जान हैं और इनकी टीमों की सफलता इनके उपर भी काफी हद तक निर्भर होगी।  



विराट कोहली और केन विलियमसन दोनों टेस्ट क्रिकेट के बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। केन बेशक एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन जब बात भारत के खिलाफ क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में उनके प्रदर्शन की आती है तो वो ज्यादा असरदार नहीं दिखते हैं। टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनके प्रदर्शन के बारे में बात करें तो उन्होंने अब तक इस टीम के विरुद्ध 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 36.40 की औसत से 728 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक भी शामिल है। इसके अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट में उनकी बेस्ट पारी 131 की रही है। 11 टेस्ट मैचों में लगभग 37 की औसत को बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। 

भारतीय कप्तान विराट कोहली का प्रदर्शन कीवी टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में दमदार रहा है। अब तक उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ लाल गेंद के क्रिकेट में 50 की उपर की औसत से रन बनाए हैं जिससे साबित होता है कि, वो इस टीम के खिलाफ रन बनाने में कितने निरंतर रहे हैं। कोहली ने कीवी टीम के खिलाफ अब तक कुल 9 टेस्ट मैचों की 17 पारियों में 51.53 की शानदार औसत से 773 रन बनाए हैं। इसमें कोहली ने 3 शतक भी जड़े हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में उनका बेस्ट स्कोर 211 रन का रहा है। अब देखना ये होगा की 18 जून से शुरु होने वाले WTC में कौन बाजी मारता है। 



 हम किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157

Post a Comment

0 Comments