50 फीट लम्बी रंगोली से दिया "करो योग रहो निरोग" का सन्देश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर एवं संकल्प सेवा संस्थान सीकर के सयुक्त तत्वावधान में जिला आयुर्वेद कार्यालय एवं डॉ राजेंद्र प्रसाद आयुर्वेदिक चिकित्सालय  सीकर के परिसर में अर्न्तराष्ट्र्ीय योग दिवस के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे सप्ताह के तहत 50 फिट लम्बी योग रंगोली बनाई गई ।

योग रंगोली बनाने का कार्य आर्टिस्ट संन्दीप माथुर तथा राजकीय विज्ञान महाविद्यालय की रेन्जर गाइड सीमा, रेन्जर पंकज कुमारी,हरदयाल स्कूल के स्काउट अनिल, विवेक, एडवोकेट लीना बिजारणियॉ,बसन्त कुमार लाटा सी ओ स्काउट,अलोक कोशिक अध्यक्ष संकल्प सेवा संस्थान एवं सुनिता जोशी गाइड कैप्टिन हरदयाल स्कूल ने तैयार की।जिमसें योग दिवस की जन जागृति के लिए विभिन्न योगासनो की कला कृति तैयार कर करो योग रहो निरोग का सन्देश दिया । 

रंगोली के द्वारा इस शानदार जन जागृति कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डा योगेश मिश्रा, डॉ विनोद कुमार शर्मा डॉ रमेश कुमार त्रिवेदी, डॉ प्रेमलता पाण्डेय, डा रमेश कस्बा, प्रदीप कुमार पाण्डेय, प्रतिभा आचार के राजन शर्मा, संन्दीप सैनी एवं योग शिक्षक गुरूदयाल सिंह नरूका ने अवलोकन किया एंव इस अवसर पर सभी सम्भागीयो एवं अतिथियों ने करो योग रहो निरोग एवं अन्य योग सम्बन्धी नारे लगाये तथा आवागमन करने वाले तथा चिकित्सालय में आने वाले लोगो को योग करने की जानकारी प्रदान की।

ये भी पढ़ें - विधायक रामलाल शर्मा ने जन्मदिन पर लिया बड़ा फ़ैसला 

इस अवसर पर डॉ योगेश मिश्रा ने कहा कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड योग करने से शरीर में स्फूति आती है व शरीर स्वस्थ रहता है। प्रतिदिन प्रातःकाल सभी को अपने अपने घर पर कम से कम 30 मिनिट तक योग का अभ्यास जरूर करना चाहिये ताकि रोगप्रतिरोधक क्षमता बढे । रंगोली के लिए दीपक जैन  जैन सोशल ग्रुप ने रंगोली का सामान उपलब्ध करवाया। इसके साथ ही शहर में विभिन्न स्थानों पर स्काउट गाइड सदस्यो एवं संकल्प सेवा संस्थान के सदस्यो द्वारा योग सम्बन्धी स्टीकर लगाये गये। कल जिले में ऑन लाइ्रन घर घर स्काउट गाइड सदस्यो द्वारा श्रेष्ठ योगासन करने का अभियान चलाया जायेगा तथा योग सम्बन्धी पैम्पलेट वितरण किये जायेगे तथा विभिन्न दीवारो पर सन्दीप माथुर द्वारा योग सम्बन्धी पेन्टिंग बनाई जायेगी । इसके साथ ही स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर कोविड 19 को ध्यान में रखते हुये प्रतिकात्मक योगासन प्रतियोगिता करवाई जायेगी ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

2 Comments