कोरोना के बीच इस खतरे से अनजान है सरकार और जनता

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कोरोना महामारी ने पूरे भारत देश में हाहाकार मचा दिया है | चारों और ऑक्सीजन सिलेंडर, हॉस्पिटल में बेड, वेंटिलेटर, इंजेक्शन, एंबुलेंस और दवाइयों की मारामारी चल रही है | जिस प्रकार इस वक्त हॉस्पिटल में बेड फुल हैं | डॉक्टर, स्टाफ, राजनेताओं,समाजसेवियों की अप्रोच से भी मदद नहीं मिल पा रही है और लोग असहाय होकर दम तोड़ रहे हैं | 

लेकिन इसी के बीच लोग इस बात से अनजान हैं की 1 मई 2021 से 18 वर्ष से ऊपर वाले युवाओं के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम सरकार द्वारा शुरू हो चुका है | स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के 2 महीने तक रक्तदान नहीं किया जा सकता है | युवा जन समूह इससे अनभिज्ञ होकर बिना रक्तदान किए ही वैक्सीनेशन करवा रहा है |


उसी प्रकार अगर कहीं इस महामारी में ब्लड की कमी पड जाए तो फिर कोरोना से नहीं ब्लड की कमी से लोगों की जान जाएगी | हम सभी को समय रहते हुए पहले ही चेतना होगा और वैक्सीनेशन करवाने से पहले हमें रक्तदान करना होगा ताकि भविष्य में अगर ब्लड की आवश्यकता पड़ती भी है तो उसकी पूर्ति हो सके | क्योंकि रक्त शरीर में बनता है किसी फैक्ट्री में नहीं | संस्कार न्यूज़ सभी युवा साथियों से निवेदन करता है कि सभी रक्तदान करने के बाद ही वैक्सीन लगवाएं |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments