सभी व्यापारी कोरोना वारियर्स, सरकार करे सहयोग- मनोज जिन्दल

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जिन्दल ने कहा कि इस वैश्विक त्रासदी में पूरी दुनियां, एवं भारत जूझ रहा है | ऐसे में देश का व्यापारी भी जबरदस्त संकट झेल रहा है, लेकिन दुर्भाग्य कि उसकी मजबूरी समझने को कोई तैयार नहीं है।

 

जिन्दल ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते है इस आपदा में भी व्यापारी वर्ग पिछले डेढ़ साल से अपनी जान की परवाह किये बिना भी आमजन की सेवा करते हुए विभिन्न प्रकार की परेशानियों से घिरा हुआ है। विपदा के इस काल में राज्य का व्यापारी भी दुविधा में है, कि एक तरफ तो कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है वहीं दूसरी ओर उससे निपटने के लिये सरकार लॉक-डाउन या जन-अनुशाशन जैसे सख्त कदम उठाने को मजबूर है | 


ऐसे में सबसे ज्यादा संकट मझोले और छोटे व्यापारियों पर आ खड़ा होता है | जहाँ उनकी दुकानें या कार्य स्थल बंद है| फिर भी बिजली का बिल, पानी का बिल विभिन्न प्रकार के टैक्स, बैंक का व्याज, दुकानों का किराया जैसे अनेक खर्चे निरन्तर जारी है। ऐसे में बेचारा व्यापारी मजबूर होकर अपने उस व्यापार को छोड़कर यत्र-तत्र भटकने को मजबूर हो रहा है | क्योंकि तमाम खर्चो के साथ उसका जीविकोपार्जन का संकट उसको बैचेन कर रहा है| सबसे ज्यादा कोई पीड़ा झेल रहा है तो व्यापारी है | 


अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिये किये गए प्रयासों की वजह से, लोगों से भी खूब भला-बुरा सुनना पड़ रहा है जैसे मानो वही कोरोना फैला रहा हो। सरकारें भी इस आपदा में लोगों के जीवन को बचाने के अनेक प्रकार से प्रयास कर रही है | तो एक कदम व्यापारी जगत के लिये भी बढ़ाना होगा | समाज में व्यापारी को भी कोरोना वारियर्स मानते हुए उसकी मदद को आगे आना चाहिये। 


हम केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से व्यापारियों के हितों की रक्षा के लिये उत्तर-प्रदेश और हरियाणा सरकार की तरह, "व्यापारी कल्याण बोर्ड" का गठन करने की मांग करते है | जिससे बोर्ड के माध्यम से व्यापारी भी अपनी परेशानी सरकार के साथ साझा कर सके। सरकार को समझना होगा कि इस देश की रीढ़ की हड्डी हमारा अन्नदाता किसान है, तो व्यापारी भी उसी का एक अभिन्न हिस्सा है | ये एक दूसरे के पूरक है, अगर किन्ही कारणों से ये चेन टूटी तो व्यापार जगत के लिए शुभ संकेत नहीं होंगे। क्योंकि देश के राजस्व को संचालित करने में व्यापारियों की महती भूमिका होती है। हम सरकार से मांग करते है कि कोरोना से लड़ाई में अहम योगदान देने वाले व्यापारी वर्ग को भी कोरोना वारियर्स के रूप में देखा जाए।

राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनोज जिंदल कि बात का युवा महामंत्री दीपक जाजोदिया, राजस्थान प्रदेश युवा अध्यक्ष सन्मति हरकारा, प्रदेश युवा महामंत्री राजेश अग्रवाल, प्रदेश प्रवक्ता संदीप मोदी के साथ साथ मनीष गोयल, CA शिव गुप्ता, घनश्याम अग्रवाल, CA संदीप अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल , विष्णु मोदी आदि ने भी समर्थन किया।


किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments