अभी इंसानियत जिंदा है - जितेंद्र सैनी

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) वार्ड नंबर 12 निवासी जितेंद्र कुमार सैनी अपने वार्ड वासियों की तन, मन,धन से सेवा कर रहे है | हॉस्पिटल्स में बेड फुल हो चुके हैं और आमजन घर पर ही कोरोना मरीजों को ट्रीटमेंट दे रहे हैं | घर पर आने वाला नर्सिंगकर्मी या तो आता ही नहीं है और अगर आता है तो भरी भरकम फीस मांगता है | ऐसे में परिजन अपने को असहाय महसूस करते हैं | लेकिन पेशे से लैब टेक्नीशियन जितेंद्र कुमार सैनी बिना किसी फीस के मरीजों की सेवा कर रहे हैं |

किसी को भी अगर दवाई, ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो जितेंद्र कुमार सैनी तुरंत पहुंच कर जरूरतमंदों की हरसंभव सहायता करते हैं |  इसके अलावा सभी लोगों को वैक्सीन के बारे में जानकारी दे रहे हैं |

गौरतलब है की पिछले साल लॉकडाउन में जितेंद्र सैनी और पत्नी अनीता सैनी ने मास्क वितरण कर असली कोरोना योद्धा का फ़र्ज़ निभाया था |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments