फार्मासिस्ट सुरेश तॅंवर ने की आमजन से अपील

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़) चौमूं केमिस्ट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी व फार्मासिस्ट सुरेश तॅंवर ने सभी आमजन से अपील की है कि कोविड-19 महामारी में मरीज के परिजन आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था जैसे-तैसे कर लेते हैं। किन्तु सिलेंडर पर लगने वाले वाल्व (ऑक्सीजन फ्लो एडजस्टमेंट रेगुलेटर व ह्युमिडीफायर बोटल) की व्यवस्था नहीं हो पा रही है।

अब तक बहुत से परिजनों ने आक्सीजन सिलेंडर और वाल्व (ऑक्सीजन फ्लो एडजस्टमेंट रेगुलेटर व ह्युमिडीफायर बोटल) की व्यवस्था करके अपने मरीज को बचाया है।

चूंकि इलाज पूर्ण होने पर उनको उस ऑक्सीजन फ्लो एडजस्टमेंट रेगुलेटर की अब आवश्यकता नहीं है तो उनके घरों पर अनुपयोगी रखा हुआ है।

अतः परिजनों से अपील है कि आप आक्सीजन सिलेंडर के ऊपर लगने वाला ऑक्सीजन फ्लो एडजस्टमेंट रेगुलेटर व ह्युमिडीफायर बोटल की उपलब्धता की सूचना सोशल मीडिया पर, न्यूज़ में, फेसबुक पर मोबाइल फोन नंबर सहित उपलब्ध करवाएं और किसी दूसरे मरीज का जीवन बचाने में सहयोग प्रदान करें।

जिससे वर्तमान में जिन लोगों को ऑक्सीजन सिलेंडर पर लगने वाली वाल्व (ऑक्सीजन फ्लो एडजस्टमेंट रेगुलेटर व ह्युमिडीफायर बोटल), की आवश्यकता है उनकी पूर्ति हो सके और वह अपने मरीज की जान बचा सके।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments