टीकाकरण सीएचसी केन्द्र से विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़) नीमकाथाना के गुहाला कस्बे में सैंतीस वाँ कोविड-19 टीकाकरण शिविर राजकीय रेफरल चिकित्सा केन्द्र से हटाकर उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में करवाया गया।

नीमकाथाना उपखण्ड अधिकारी बृजेश गुप्ता के दिशानिर्देशों अनुसार सीएचसी केन्द्र के विश्राम गृह में 24अप्रैल से कोविड केयर सेंटर संचालित होने के कारण छाया,पानी, खुले प्राकृतिक वातावरण एवं स्थल की दृष्टि से उपयुक्त स्थल विद्यालय भवन को माना गया। 

कोविड लॉकडाउन दौरान विद्यालय भवन बंद होने के कारण, स्वच्छता व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए पीईईओ मदन लाल वर्मा के मार्गदर्शन में छाया, पानी व भवन कक्ष आदि की व्यवस्थाएं उचित ढंग से की गई।  सफाईकर्मियों द्वारा प्रातःकाल ही टीकाकरण स्थल एवं शौचालयों-मूत्रालयों की साफसफाई की गई। इससे विद्यालय की सौंदर्यता में और निखार आया। 

ग्राम स्तरीय कोर कमेटी सदस्यों के सहयोग से जहाँ 45 से अधिक आयुवर्ग के 143 बुजुर्गों ने वैक्सीन उपलब्धता के अनुसार टीकाकरण का लाभ उठाया।

बीएलओ महेन्द्र सिंह कटारिया ने बताया कि विद्यालय भवन में टीकाकरण होने से लाभार्थियों को  हरीभरी घास युक्त मैदान व हरेभरे सघन वृक्षों की छाया में वैक्सीनेशन के लिए आए लोगों को खुले वातावरण में आनंद की अनुभूति हुई। सोसल डिस्टेंसिंग नियमों की पालना करते हुए आराम से अपनी बारी का इन्तजार करते रहे। विद्यालय के प्रवेश द्वार पर ही टोकन वितरण व्यवस्था होने से टीकाकरण में अपनी बारी के आगे-पीछे की भी चिंता नहीं रही। हरियाली युक्त स्वछंद वातावरण में सभी के चेहरों पर खुशी के भाव झलक रहे थे।

टीकाकरण दौरान व्यवस्थाओं में  बीएलओ भींवाराम कल्याणियाँ, रामजी लाल चेजारा,नेमीचंद जाँगिड़ चिकित्सा कर्मियों में डॉक्टर अनिल कुमार, एएनएम सुरेश यादव,ज्योति जाँगिड़,लेखाकार बहादुर, महेन्द्र भार्गव,कम्प्यूटर ऑपरेटर किशोर कुमार, पुलिस कार्मिक हेमराज सैनी, अशोक कुमार, स्वास्थ्य मित्र रामकिशोर चेजारा, सरपंच प्रतिनिधि बाबूलाल चौहान, जैतमल सैनी,श्रवण कुमार आदि अंतिम समय तक विशेष रूप से उपस्थित रहे।


sanskarnews.page @ powerd by "Sanskar Srijan" Hindi News Paper.

किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments