पूर्व विधायक की प्रेरणा से "सेव द चिल्ड्रन" संस्था ने भेंट किये 5 ऑक्सीजन उत्पादक यंत्र

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सामोद (संस्कार न्यूज़) चौमू नगरपालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया की पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी के अथक प्रयासों से राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय अशोक जी गहलोत ने सामोद सीएचसी को कोविड-19 बनाया | जिसमें ऑक्सीजन गैस की कमी होने के कारण कोविड-19 मरीजों का उपचार नहीं हो पा रहा था जिसके लिए कई भामाशाह एवं नगर पालिका की तरफ से 10 ऑक्सीजन सिलेंडर भेंट कर उपचार सुचारू रूप से चालू किया गया था | लेकिन  पेशेंट ज्यादा होने के कारण एवं महामारी की गम्भीरता एवं आक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते हुए पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी ने सेव द चिल्ड्रन स्वयं सेवी संस्था से बात कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामोद को 5 आक्सीजन उत्पादक यंत्र भेंट करने की अपील की |


सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सामोद को 50 बेडेड कोविड स्पेशल अस्पताल के रूप में परिवर्तित किया गया है और मरीजो की संख्या व सुविधाओं के अनुपात में कमी को देखते हुए पूर्व विधायक से प्रेरित होकर 5 आक्सीजन कन्संट्रेटर सेव द चिल्ड्रन ने चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी को भेंट किए | जिन्होंने सेव द चिल्ड्रन संस्था के पदाधिकारियों के साथ सामोद सीएससी कॉविड सेंटर पहुंचकर सीएससी प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र सैनी को सुपुर्द किए | इससे आक्सीजन की कमी से जूझ रहे मरीजों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सकेगी। यह यंत्र सीधे हवा से आक्सीजन बनाने की क्षमता रखता है। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


संजय शर्मा, उपनिदेशक, ने बताया कि कोविड महामारी में मानवीय सहायता कार्यक्रम के तहत राजस्थान में प्रथम चरण में अस्पतालों को 90 ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर भेंट किये जा रहे हैं। जयपुर में 50 आक्सीजन कन्संट्रेटर दिए गए हैं। 

नीरज जुनेजा, सहायक प्रबंधक सेव द चिल्ड्रन ने बताया कि आक्सीजन कन्संट्रेटर एक मेडिकल डिवाइस है जो आसपास की हवा से आक्सीजन इकट्ठा करता है। पर्यावरण की हवा में 78 फीसदी नाइट्रोजन, 21 फीसदी आक्सीजन और 1 फीसदी अन्य गैस होती है। आक्सीजन कन्संट्रेटर हवा को अपने अंदर लेता है, उसे फिल्टर करता है और नाइट्रोजन को वापस हवा में छोड़ देता है और बाकी बची आक्सीजन को मरीज को उपलब्ध करवाता है। 

इस अवसर  भगवान सहाय सैनी, सरपंच पति सामोद, सायर मल सैनी, पार्षद, मालीराम नाथावत गोविंद खंडेलवाल कन्हैया लाल सैनी गेंदे लाल सैनी संदीप सोनी, सेव द चिल्ड्रन आदि के साथ मीडिया कर्मी उपस्थित थे। सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस की पालना करते हुए नगर पालिका चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने सेव द चिल्ड्रन का आभार व्यक्त किया।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments