रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े में स्काउट गाइड नें विभिन्न माध्यम से "नो मास्क - नो मूवमेंट " का दिया संदेश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) जिला कलक्टर चेतन देवडा़ के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा घोषित रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़े को जन जागरूकता अभियान के माध्यम से सफल बनाने के लिए  शिक्षा विभाग एवं स्काउट गाइड संगठन का दल गठित किया गया है। 

सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट मंडल उदयपुर ने जानकारी देते हुए बताया कि रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान "नो मास्क नो मूवमेंट" के अंतर्गत पुष्पेंद्र कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला कमिश्नर स्काउट के नेतृत्व में जिलेभर में स्काउट गाइड सचिव स्थानीय संघ, ट्रेनिंग काउंसलर, स्काउटर, गाइडर,रोवर,रेंजर आमजन को कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने,के उदेश्य को लेकर विभिन्न जन जागरूकता कार्यक्रम अनिवार्यतः मास्क लगानें, नो मास्क नो मुवमेंट, बिना किसी जरुरी काम के घर से बाहर नहीं निकलने, 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों एवं खुले स्थानों पर नही थूकनें, अपने घरों एवं आस पास स्वच्छता रखने की समझाइश, विभिन्न माध्यमो पोस्टर,पैपलेट, स्टीकर,रंगोली बनाकर,संदेश लिखकर जन जन को अपील कर कोरोना की चैन को तोड़ने में जिला प्रशासन को सहयोग कर रहे है। 

स्काउट गाइड मंडल उदयपुर के सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट बाबू सिंह राजपुरोहित ने बताया की सुरेंद्र कुमार पांडे सी.ओ स्काउट  एवं विजय लक्ष्मी वर्मा सी ओ गाइड के नेतृत्व में अनवरत रूप से सेवाभावी स्काउट गाइड वयस्क लीडर की टीमें जिले के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर स्काउट के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित Anti Covid Team के सहयोगी के रुप में कोविड -19 गाइड लाईन की पालन करते हुऐ आमजन को कोविड अनुकूल व्यवहार के लिए अनवरत रूप से जन जागरूक कर रहे हैं।

सुरेंद्र कुमार पाण्डे ने बताया कि जिले के इस सेवा दल में जिले के मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर, स्काउट, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर गाइड पंचायत प्रसार अधिकारी, सचिव स्थानीय संघ, ट्रेनिंग काउंसलर, स्काउटर, गाइडर, रोवर, रेंजर लीडर सहित मोहनलाल सुखाडि़या यूनिवर्सिटी के रोवर्स एवं उदय ओपन रोवर क्रू,भुवाणा सहित मण्डल एवं जिले के शिक्षा, एवं स्काउट गाइड संगठन के अधिकारियों सहित गणमान्य लोग अपने अपने क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए आमजन को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुऐ,भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए परिंडे, चुग्गा पात्र, पशुओं के लिए पानी, हरा चारा की व्यवस्थाओं आदि मे उल्लेखनीय योगदान व सहयोग कर रहे हैं।

सी ओ गाइड विजय लक्ष्मी वर्मा ने  सभी को जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान दी जा रही सेवाओं की सराहना करते हुऐ अपने आप को सुरक्षित रखते हुए कोविड अनूकूल व्यवहार की पालना में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments