कोविड -19 संक्रमण से बचाव के लिए स्काउट गाइड ओन लाईन प्लेट फार्म से अधिकाधिक जन सहभागिता सुनिश्चित करते हुऐ करें जन जागरण - पाण्डे

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

हम सब मिलकर ऑक्सीजन,बेड,इंजेक्शन और वेंटीलेटर दिलाएं !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) कोविड -19 की दूसरी लहर के दौरान बढते कोरोना संक्रमण के फैलाव से बचाव एवं आमजन में जन जागरण के क्षेत्र में ओन लाईन प्लेट फार्म के जाये अधिकाधिक ओन लाईन जन सहभागिता लिए स्काउट गाइड कार्यकर्ता कोविड -19 गाइड लाईन का पालन करते हुए अपना स्वंय का बचाव करते हुऐ ओन लाईन जन जागरूकता अभियान के तहत एस एम एस के माध्यम से अधिकाधिक लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

सी ओ स्काउट उदयपुर सुरेंद्र कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के स्काउट गाइड संगठन के स्टेट चीफ कमिश्नर जे. सी महांति के निर्देशानुसार एस एम एस के माध्यम से जन जागरुकता कार्य करने की दिशा में आवश्यक अभियान चला कर कार्य करें। 

पाण्डे ने बताया कि इस अभियान में एस का मतलब सोशल डिस्टेंसिंग,एम का मतलब मास्क जरुरी ओर एस का मतलब    सेनटाइजर का उपयोग को लेकर वीडियो कान्फ्रेंस, वेबीनार, ओन लाईन प्लेट फार्म के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों यथा योग, प्राणायाम,पोस्टर,भाषण,निबंध,श्लोगन,रंगोली बनाकर कोविड -19 गाइड लाईन की पूरी तरह से पालन करते हुऐ जन सहभागिता हेतु कार्य करना है। उन्होने जिले के भारत स्काउट गाइड संगठन के सभी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि सभी लोग कोरोना के इस संकट के समय में अपने घर पर सुरक्षित रहते हुऐ अपनी क्षमताओं एवं ज्ञान का सही उपयोग करते हुए ओन लाईन जन जागरूकता कर अपना योगदान देकर स्काउट गाइड भावनाओं का परिचय देकर सेवाएं प्रदान करें।


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments