जिम्मेदार बने लापरवाह, उड़ाईं लॉकडाउन की धज्जियां

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

परिवहन मंत्री, मेयर और कांग्रेस पार्षदों ने उड़ाईं लॉकडाउन की धज्जियां

भीड़ लगाकर कॉलोनी की सड़कों के डामरीकरण का शिलान्यास किया

जयपुर (संस्कार न्यूज़) बढ़ती महामारी के बीच लॉकडाउन जैसे सख्त फैसले लेने को मजबूर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के मंत्री और पार्टी नेता ही गंभीरता नहीं समझ रहे हैं। लॉकडाउन के बावजूद परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और जयपुर के मेयर मुनेष गुर्जर ने सुभाष नगर में भीड़ लगाकर शिलान्यास किया। कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां जिम्मेदारों के सामने उड़ीं। जयपुर हेरिटेज के वार्ड नंबर 33 में सुभाष कॉलोनी की सभी सड़कों के डामरीकरण और पार्कों के नवीनीकरण का शिलान्यास कार्यक्रम भीड़ के बीच हुआ। यहां न सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया, न ही अन्य नियमों का।

कार्यक्रम में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास मुख्य अतिथि थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जयपुर नगर निगम हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर ने की। पार्षद मनोज मुदगल, उमेश शर्मा, मो. अजहरुद्दीन, वहीद खान, कांग्रेस नेता आलोक पारीक सहित दर्जनों नेता इस दौरान मौजूद रहे।

गंदा पानी आने की शिकायत थी, वही देखने गया था

लॉकडाउन में हर तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम पर रोक है। इसके बावजूद लोकार्पण कार्यक्रम में परिवहन मंत्री के शामिल होने पर उनसे पूछा गया तो उन्होंने साफ इंकार कर दिया। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा- सुभाष नगर क्षेत्र में कई कॉलोनियों में नलों में गंदा पानी आने की लोग शिकायत कर रहे थे। लोगों की शिकायत के बाद मैं कॉलोनियों का दौरा करने गया था। मैंने लोगों की समस्याओं को सुना है और गंदे पानी की समस्या दूर करने के निर्देश दिए।

दौरे के साथ शिलान्यास भी
प्रताप सिंह खाचरियावास अब शिलान्यास की जगह गंदे पानी की समस्या से प्रभावित कॉलोनियों का दौरा करने की बात कह रहे हैं। सच्चाई यह है कि भीड़ के बीच शिलान्यास कार्यक्रम का वीडियो और फोटो सामने आ चुका है। खाचरियावास ने गंदे पानी से प्रभावित कॉलोनियों का दौरा भी किया था।

ये तो हद है

मुख्यमंत्री ने आधी रात को 15 दिन के लॉकडाउन की घोषणा की। जन अनुशासन पखवाड़ा भी हुआ। इस घोषणा के 12 घंटे के भीतर ही सरकार के मंत्री, जयपुर हेरिटेज की मेयर और कांग्रेस पार्षदों ने भीड़ लगाकर शिलान्यास कार्यक्रम रख लिया। इस कार्यक्रम की सूचना पार्षदों ने बाकायदा वॉट्सएप ग्रुप पर डाले। स्थानीय लोगों को बाकायदा मैसेज करके बुलाया गया। कोरोनाकाल में ऐसे कार्यक्रमों से बचा जा सकता था, पर जिम्मेदारों ने लापरवाही बरती।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments