कोरोना के कारण फिर स्थगित हुई भगवा रैली

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) आयुर्वेद अनुसंधान केंद्र, सुभाष सर्किल स्थित प्रधान कार्यालय पर आज सुबह 8 बजे हिंदू नववर्ष समारोह समिति, चोमू नगर की बैठक आयोजित की गई।

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रभाव एवं सरकारी निर्देशों की पालना में हर वर्ष की भांति हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित की जाने वाली भगवा रैली को सर्वसम्मति से स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया।

समिति ने निर्णय लिया कि इस वर्ष सभी हिंदू परिवार अपने-अपने घर पर परिवार सहित हर्षोल्लास एवं उत्साह पूर्वक हिंदू नववर्ष मनाएंगे। साथ ही समाज से यह आह्वान किया कि इस अवसर पर घर, प्रतिष्ठान पर ओम अंकित पताका लगावें, घरों के आगे रंगोली बनावें, रोशनी एवं दीपक जलावें, मिष्ठान बनावें, सोशल मीडिया के माध्यम से अपने मित्रों एवं रिश्तेदारों को शुभकामनाएं प्रेषित करें, पारंपरिक भारतीय वेश धारण कर घर पर महाआरती करें।

साथ ही समिति ने कोरोना गाइडलाइन के अनुसार नगर के प्रमुख स्थानों पर शुभकामनाओं के फ्लेक्स लगाने, पंपलेट वितरण करने, ओम पताका वितरण करने, ध्वनि विस्तार से शुभकामनाएं देने, हिंदू नववर्ष की पूर्व संध्या पर नगर के प्रमुख मंदिरों से जयघोष करने तथा हिंदू नववर्ष पर पारंपरिक भारतीय परिधान पहनकर मुख्य बाजार में शुभकामनाएं देने का निर्णय भी लिया।

इस अवसर पर सर्वसम्मति से हिंदू नववर्ष समारोह समिति का संयोजक श्रवण सैनी, महामंत्री अमित कुमावत, प्रवक्ता अनुराग जोशी तथा व्यवस्था प्रमुख अटल मेठी को नियुक्त किया गया | अन्य कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारीयां दी गई।

इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के जिला संरक्षक रघुवर दयाल पारीक, पुरुषोत्तम शर्मा, यज्ञदत्त सर्राफ, राजेंद्र गुलिया, शंकर जिंदल, आशुतोष शर्मा, मुकेश बागड़ा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष विश्वनाथ शर्मा, हिमांशु चंदेल, आशीष तांबी, संतोष शर्मा, प्रदीप शर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments