विधायक शर्मा ने उपखंड अधिकारी के साथ किया राजोला बांध का निरीक्षण

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) आज सवेरे विधायक रामलाल शर्मा ने उपखंड अधिकारी अभिषेक सुराणा के साथ सामोद पहाड़ियों में स्थित प्राकृतिक राजोला बांध के पुनर्निर्माण करवाने के लिए यथास्थिति का निरीक्षण किया। 

विधायक रामलाल शर्मा द्वारा पूर्व में भी कई बार इस बांध का पुनर्निर्माण करवाने के लिए विधानसभा में मुद्दा उठाया जा चुका है। विधायक रामलाल शर्मा ने निरीक्षण के दौरान उपखंड अधिकारी को बताया कि यह वर्षों पुराना एक प्राकृतिक बांध है। इस बांध के भरे रहने से आसपास के ग्राम सामोद, महार, कानपुरा, शोकिलपुरा, झीडा, फतेहपुरा, सुलतानपुरा, मोरीजा आदि गांव में जलस्तर ऊपर रहता था तथा इस बांध से पशु-पक्षी भी पानी पिया करते थे। 

1995 में तेज बारिश आने के कारण यह बांध पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे आसपास के गांवों का जलस्तर नीचे जाने के कारण किसानों के कुएं सूख चुके हैं तथा उपरोक्त गांवों में खेती तो दूर की बात, पीने का पानी भी मिलना मुश्किल हो गया है। राजोला बांध का पुनर्निर्माण होने से आसपास के गांवो में पानी का जलस्तर बढ़ सकेगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments