पूर्व विधायक को ई-मित्र प्लस ऑपरेटर्स ने सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के कचोलिया रोड पर स्थित अशोक विहार में पूर्व विधायक निवास स्थान पर भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र पर कार्यरत ई-मित्र प्लस ऑपरेटर्स ने पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी को ज्ञापन सौंपा। 

ई-मित्र प्लस ऑपरेटर्स ने ज्ञापन में बताया कि सरकार द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र का निर्माण किया गया था, जिसमें ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सुविधा प्रदान करने के लिए ई मित्र संचालकों को वर्ष 2014 में नियुक्त किया गया था |  ईमित्र सेवा को और अधिक सजग बनाने के लिए वर्ष 2017 में ई-मित्र प्लस मशीन लगाई गई थी। इन सभी कार्यों को ई-मित्र प्लस ऑपरेटर द्वारा बिना वेतन के किया जा रहा है। ई-मित्र प्लस संचालकों को राज्य सरकार द्वारा मानदेय देने का प्रावधान किए जाने की मांग की |

15 फरवरी 2021 को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत राज्य सरकार नवीन बजट सत्र में प्रत्येक ग्राम पंचायत में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर सेवा एजेंसी के माध्यम से लगाए जाने की घोषणा की है | इसी भर्ती में राजीव गांधी सेवा केंद्र पर 8 वर्ष से ई-मित्र प्लस ऑपरेटर नियमित रूप से कार्य कर रहे हैं। ई-मित्र प्लस ऑपरेटर्स को कार्य का अनुभव भी है और इस मशीन की व सरकारी सेवा के बारे में संपूर्ण जानकारी भी है। इन पदों पर वरीयता देकर कंप्यूटर ऑपरेटर की नियुक्ति की जावे। 

पूर्व विधायक सैनी ने ई-मित्र प्लस ऑपरेटर्स को विश्वास दिलाया कि उनकी बात गहलोत सरकार को बताई जाएगी व कंप्यूटर भर्ती में ई-मित्र प्लस ऑपरेटर्स को प्रथम वरीयता दी जावे। 

इस मौके पर सेवादल लल्लूराम सैनी,  हिमांशु कान्देल, श्रवण कुमार यादव, मुकेश सैनी, वीरेंद्र कुमार सैनी, बजरंग लाल, संपत कुमार पंचोली, अवधेश यादव, रमेश यादव, सीताराम कुमावत, छोटू राम कुमावत, विकास शर्मा, महेंद्र सैनी, सुभाष चंद्र सेन, महेंद्र कुमार सैनी, श्रवण, सुरेश कुमार कुमावत, अरविंद सिंह, अजय यादव सहित अन्य ई-मित्र प्लस ऑपरेटर्स मौजूद रहे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments