अग्निकांड पीड़ित को सहायता राशि दिलवाने के लिए दिया सहायक कलेक्टर को ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

 दौसा (संस्कार न्यूज़) भागीरथ फुले सेना सेवा समिति,दौसा के तत्वावधान में दौसा जिले के ग्राम बहरावण्डा की ढाणी तेजाला में गिर्राज सैनी व मुकेश सैनी के तीन छप्पर पोश में भीषण अग्निकांड में हुए नुकसान की सरकार द्वारा अधिक से अधिक सहायता मिलने के बाबत सहायक कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। 

जानकारी के लिए आपको बता दें कि अग्निकांड में 7 भैंस जल गई ,जिनमे से 4 भैस मौके पर ही खत्म हो गई। 3 अभी भी मौत की जंग लड़ रही है। इन भैसों की कीमत प्रत्येक की करीब 75 से 80 हजार के बीच थी। घटना में एक महिला के हाथ भी झुलस गये। ये दोनों भाई अपने परिवार के लिए मजदूरी करके पालन पोषण करते थे। अनुमानित घटना के अनुसार करीब 5 से 6 लाख का नुकसान हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि पास में  पाटोल की पट्टियां भी क्षतिग्रस्त हो गई ,आग बुझाने का प्रयास भी किया परन्तु आग की लपटों के आगे कुछ नही कर सके | पाटोल में रखा कीमती घरेलू सामान भी जलकर राख हो गया।  छप्पर झोपड़े में रखा भैंसों का चारा, बकरियों का चारा, खाने के गेंहू, जौ, अनाज की बोरियां भी जलकर राख हो गई।

इतना बड़ा अग्निकांड होने के बाद स्थानीय विधायक अभी तक पीड़ित परिवार से नहीं मिली और ना ही कोई प्रसाशनिक अधिकारी अभी तक पीड़ित परिवार से मिला है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। पीड़ित परिवार को अधिक से अधिक सरकारी सहायता दिलवाने के बाबत आज राज्यपाल और मुख्यमंत्री महोदय के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। 

ज्ञापन के दौरान संस्थापक जयराम सैनी, जिला अध्यक्ष हरकेश सैनी, संस्था प्रभारी जैयन कुमार सैनी, सचिव हरिमोहन सैनी,  कानूनी सलाहकार रमेशचंद सैनी,  प्रवक्ता कृष्ण कुमार सैनी, संगठन मंत्री शिम्भू दयाल सैनी, दौसा तहसील अध्यक्ष सुरेश सैनी, पूर्व मनोनीत पार्षद जमुना देवी, प्रदेश महासचिव कांग्रेस कमेटी रेनू कटारिया, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रुकमणी देवी, तेजकरण सैनी आदि उपस्थित रहे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments