पानी की किल्लत से जनता में भारी आक्रोश

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

सीकर (संस्कार न्यूज़ ) नीमकाथाना विधानसभा क्षेत्र में निकटवर्ती गुहाला कस्बे के वार्ड नं.4, पनिहारा कुआं पश्चिमी कॉलोनी के वासी पिछले कई वर्षों से जलदाय विभाग की अनदेखी के कारण पानी की किल्लत से त्रस्त है। यहाँ के घरेलू नल कनेक्शनों में बीते पाँच वर्षों से पानी की एक बूँद भी नहीं आ रही है। कभी भविष्य में यह व्यवस्था दुरस्त होगी इसी आशा में नियमित नलों के बिल भरते आ रहे है। लगातार प्रशासन की झूठी सांत्वना से पीने के पानी की किल्लत का दंश झेल रहे हैं।मौहल्ले वासी अपने स्तर पर प्रति परिवार हर माह पानी के दो-तीन टैंकर डलवा कर अपनी प्यास बुझा रहे हैं।

जहाँ विधायक कोटे से गुहाला कस्बे के जरूरतमंद व उच्च स्तरीय दूरस्थ क्षेत्रों तक पेयजल आपूर्ति के लिए विधायक कोटे से 210.15 लाख रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। परन्तु स्थानीय स्तर पर इस कॉलोनी में पेयजल समस्या को दुरस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा कोई उचित कदम नहीं उठाया जा रहा है। प्रशासन पेयजल वास्ते स्वीकृत राशि को बंदरबांट में मशगूल है। मौहल्ले वासियों के बार बार निवेदन करने पर भी कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

ग्राम मुखिया ने हठधर्मिता कर रखी है। क्षेत्र में दस वर्ष पूर्व पीवीसी पाइपलाइन डाली गई थी जो अब जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। जिससे उच्च क्षेत्रों तक पानी की सप्लाई रूकी हुई है। अब उसी लाइन को मेन लाइन से जोड़ने हेतु दस बारह दिन से कॉलोनी के मुख्य रास्ते पर गहरे खड्डे-खाई खुदवा रखी है। इस वजह से मौहल्ले वासी टैंकरों से भी पानी गिरवा कर अपनी प्यास नहीं मिटा  सकते। पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर आज मौहल्ले वासियों ने मिलकर स्थानीय प्रशासन के प्रति गहरा आक्रोश जताया।

यदि प्रशासन द्वारा पीने के पानी की समस्या को लेकर समय रहते समाधान नहीं किया गया तो आक्रोशित महिलाओं ने स्थानीय व उच्च अधिकारियों के कार्यालयों का घेराव करने की पक्की ठान ली है, फिर किसी भी अनहोनी के लिए स्वयं प्रशासन जिम्मेदार होगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.



Post a Comment

0 Comments