विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस पर लैब कर्मचारियों का किया सम्मान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) आज राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोमू में विश्व लैब टेक्नीशियन दिवस पर चिकित्सा प्रभारी डॉ .मुखराम देवंदा, डॉक्टर मान प्रकाश सैनी , डॉ अजीत सिंह शेखावत ने लैब कर्मचारियों का माला पहनाकर सम्मान किया |

चिकित्सा प्रभारी डॉ .मुखराम देवंदा कहा कि लैब टेक्नीशियन इस कोरोना वैश्विक महामारी में अपनी जान की परवाह किए बिना दिन - रात सैंपल लेने का कार्य, टेस्टिंग का कार्य व रिपोर्टिंग का कार्य कर रहे हैं | इनके द्वारा जो जिम्मेदारी निभाई जा रही है  वो काबिले तारीफ है |

डॉक्टर मान प्रकाश सैनी और डॉ अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि लैब टेक्नीशियन अपना व अपने परिवार की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए अपनी जिम्मेदारी निभाने हेतु हमेशा तैयार रहें क्योंकि प्रदेश में कोरोना फिर से पैर पसार रहा है | देश व प्रदेश की जनता आप लोगों की तरफ सम्मानजनक दृष्टि से देख रही है | आप प्रदेश की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे |

इस दौरान प्रयोगशाला प्रभारी हीरालाल सैनी, सरदारमल सैनी , प्रवीण  सैनी, अरुण कुमार शर्मा, सुनील सैनी, धर्मपाल चौधरी ,वीरेंद्र सैनी ,मंगल चंद, राम सिंह यादव, राम लाल सैनी ,रामकरण मीणा, प्रभु नारायण मीणा, रिछकरण सोनवाल, रतन लाल कुमावत, गोलू शर्मा व नमिता स्वामी आदि उपस्थित रहे। प्रयोगशाला प्रभारी हीरालाल सैनी ने लैब कर्मचारियों के सम्मान के लिए अस्पताल परिवार को धन्यवाद दिया |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments