जन अनुशासन पखवाडा़ में स्काउट गाइड कार्यकर्ता निभा रहे कर्तव्य

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार न्यूज़) जन अनुशासन पखवाडा़ में स्काउट गाइड कार्यकर्ता नो मास्क नो मूवमैंट,सोशल डिस्टेंस, मास्क की अनिवार्यता की अपील के साथ ही भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र ओर परिण्डे बांधकर जीव दया का भी संदेश दे रहे  है। 

राजस्थान सरकार द्वारा कोरोना महामारी से बचाव हेतु जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत जिला प्रशासन के निर्देशानुसार स्काउट गाइड शिक्षक एवं रोवर्स सराहनीय सेवाएं दे रहे है। 

पुष्पेंद्र कुमार शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ने बताया कि जिला कलक्टर  चेतन देवडा़ के निर्देशन में कोरोना की दूसरी लहर की रोकथाम के लिए जिले पर गठित Anti Covid Team सहयोगी स्काउट गाइड कोरोना वारियर्स दल के सदस्य अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन ओ.पी. बुनकर के नेतृत्व में कोविड -19 गाइड लाईन की पूरी तरह से पालन करते हुऐ मुख्यमंत्री के No Mask No Movements के संदेश को जन - जन तक पहुंचाने के साथ साथ भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के चुग्गा पात्र ओर परिण्डे लगाकर आमजन को जीवदया  का भी संदेश दे रहे हैं। 

उन्होने बताया कि इस अभियान को अंजाम देने में सुरेंद्र कुमार पांडे सी ओ स्काउट मंडल मुख्यालय उदयपुर के मार्गदर्शन में मुख्य चौराहों, बैंको,ग्राम,पंचायत,सार्वजनिक स्थानों,विवाह स्थलों,ठेला, टैम्पो,वाहनचालकों,सब्जी,किराणा,दूध,मेडिकल की दुकानों पेट्रोल पंप आदि पर स्थानीय संघो के सचिव,सहायक सचिव,ट्रेनिंग काउंसलर्स,ट्रेनिंग काउंसलर्स स्काउटर, गाइडर,रोवर,रेंजरलीडर,रोवर्स रेंजर्स आमजन को डोर टू डोर समझाईश,मास्क के अनिवार्य उपयोग के लिए रोका टोकी,अपील, मास्क वितरण,सोशल डिस्टेंसिंग,टीकाकरण के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जिसकी ब्लाक स्तर पर मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी तथा पंचायत स्तर पर संबधित पंचायत प्रसार अधिकारी मानिटरिंग कर रहे हैं।


 

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments