मनरेगा श्रमिकों का समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) गर्मी की परिस्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के कार्यों पर श्रमिकों का समय प्रातः 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक करने का निर्णय लिया है।


 
महात्मा गांधी नरेगा योजना के आयुक्त अभिषेक भगोतिया ने सभी जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यकम को पत्र लिखकर अवगत करवाया है कि राज्य में गर्मी के मौसम को देखते हुए प्रदेश के सभी जगहों पर श्रमिकों के कार्य का समय प्रातः 6 बजे से 1 बजे तक रहेगा । कार्य के इस समय के दौरान विश्राम काल नहीं रहेगा। 

भगोतिया ने बताया कि यह व्यवस्था 16 अपे्रल, 2021 से 15 जुलाई, 2021 तक प्रभावी रहेगी। इसके उपरान्त कार्यों का समय जिला कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्यवक (ईजीएस) स्थानीय परिस्थितियों को देखते हुए अधिनियम के प्रावधान के तहत अपने स्तर से निर्धारित कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि यदि कोई श्रमिक समूह समय से पूर्व निर्धारित टास्क के अनुसार कार्य पूर्ण कर लेता है तो वह कार्य की माप मेट के पास उपलब्ध मस्टररोल में अंकित टास्क प्रपत्र में करवाने के उपरांत एवं समूह के मुखिया के हस्ताक्षर के उपरांत कार्य स्थल छोड़ सकेगा।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments