जयपुर के अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने लगी तो भागा पूरा स्टाफ

 जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार न्यूज़) कोरोनावायरस की तेज रफ्तार से सिस्टम भी हांफने लगा है। प्रदेश में मंगलवार को वक्त पर ऑक्सीजन न मिलने से 10 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जयपुर में पहली बार ऑक्सीजन की कमी से 4 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, कोटा और बीकानेर में भी 3-3 मरीजों ने दम तोड़ दिया। जयपुर के कालवाड़ थाना क्षेत्र में हाथोज स्थित किटी कोनिक्स खंडाका हॉस्पिटल में रात करीब 9:00 बजे अचानक ऑक्सीजन खत्म होने से ये मौतें हुईं।



यही नहीं, परिजनों के डर से घबराया स्टाफ मरीजों को तड़पता हुआ छोड़कर अस्पताल से भाग गया। पहले दो ही मरीजों के दम तोड़ने की सूचना मिली थी, लेकिन जब पुलिस अंदर पहुंची तो 4 मरीजों की मौत हो चुकी थी। मृतकों में शामिल 60 वर्षीय भैरूलाल 7 बेटियों के पिता थे। वहीं, 33 साल के महेंद्र सिंह की एक साल पहले ही शादी हुई थी।



 मरीजों की मौत के बाद रात 2 बजे तक परिजन अस्पताल के बाहर हंगामा करते रहे। वहां पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया गया है। जयपुर, कोटा और बीकानेर के अस्पताल प्रशासन का कहना है कि ऑक्सीजन की कमी नहीं थी, मरीजों की हालत गंभीर थी, इसलिए मौतें हुईं।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments