ज्वैलर्स से 1.25 करोड़ की लूट का खुलासा : एक सप्ताह रेकी कर दिया लूट की वारदात को अंजाम

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर /चौमूं (संस्कार न्यूज़) जयपुर के चौमूं थाना क्षेत्र में 8 दिन पहले ज्वैलर्स के यहां हुई करीब 1.25 करोड़ की लूट के मामले में पुलिस ने 2 मुख्य आरोपियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल और कारतूस से भरी मैगजीन बरामद की है। पुलिस को अभी 3 और लोगों की तलाश है। पुलिस का दावा है कि लूट का सोना और कैश फरार आरोपियों के पास है। पुलिस ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने से पहले लुटेरों ने ज्वैलर्स के यहां एक सप्ताह तक लगातार रेकी कराई। इसके लिए लुटेरों ने स्थानीय एक व्यक्ति की मदद ली थी, जो फरार है।

दो लोगों ने रची थी साजिश

अतिरिक्त आयुक्त अजयपाल लाम्बा ने बताया कि इस पूरी वारदात की साजिश सुमेर जाट (30) निवासी सीकर और शशांक पाण्डेय (25) निवासी गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) ने रची थी। इन दोनों और इनके साथियों ने लूटे गए सोने को बेचकर कुछ कैश भी लिया। कैश अभी बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने इन दोनों बदमाशों को सीकर के फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ कस्बों से पकड़ा है। वारदात में शामिल 3 अन्य की तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया सुमेर जाट मादक तस्करी, मारपीट और लूट की वारदातों में शामिल रहा है। शशांक एक अंतरराज्यीय अपराधी है। उसके खिलाफ हरियाणा के अंबाला में फायरिंग करके लाखों रुपए की लूट का मामला दर्ज है। इस मामले में वह अब भी फरार चल रहा है।

8 दिन पहले हुई थी लूट

11 अप्रैल को दिनदहाड़े चौमूं में अर्जुन सोनी की दुकान पर लूट की वारदात हुई थी। 2 बाइक पर सवार 5 बदमाश हाथियारों से लैस होकर आए थे। उन्होंने अर्जुन व उसके भतीजे को बंदूक दिखाकर डराया और उनके हाथ-पांव बांधकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान लुटेरों ने दुकान से 12.22 लाख रुपए नकद और वहां रखा करीब 500 ग्राम सोना लूट लिया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments