शहीद दिवस पर वीरांगनाओ का हुआ सम्मान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान ने किया कार्यक्रम आयोजित 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के मगध नगर स्थित भगत सिंह सर्किल पर शहीदे आज़म भगत सिंह के शहीद दिवस पर वीरांगनाओ का सम्मान एवं शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान चौमूं के तत्वावधान में आयोजित किया गया | कार्यक्रम में आसपास के क्षेत्र की शहीद वीरांगनाओ का सम्मान किया गया | 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपखण्ड अधिकारी चौमूं अभिषेक सुराणा IAS  ने शहीद भगत सिंह की जीवनी पर प्रकाश  डालते हुये युवाओं को देश सेवा के लिए प्रेरित किया व शहीद भगत सिंह के क्रांतिकारी विचारों से युवाओं को अवगत कराया |

मुख्य वक्ता कारगिल हीरो दिगेन्द्र कुमार महावीर चक्र विजेता ने भी भारत माता की सेवा के लिए युवाओं को प्रेरणादायक बाते बताई और कहा कि युवा शिक्षित होकर देश सेवा करें व परिवार का नाम रोशन करते हुये देश का गौरव बढ़ाये| 

विशिष्ट अतिथि डॉ.श्रवण कुमार बुनकर RAS सदस्य राजस्व मण्डल अजमेर ने भी शहीद भगत सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुये बताया की मात्र 23 वर्ष की उम्र में भगत सिंह ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया जो आज हर युवा के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं | 

विशिष्ट अतिथि आदित्य पुनिया RPS सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं ने युवाओ से आग्रह किया की शहीद भगत सिंह की तरह युवा भी अपने लक्ष्य के प्रति अडिग रहते हुये अच्छी शिक्षा प्राप्त करें एवं देश की सेवा करते हुये अपने परिवार व समाज का नाम ऊँचा करें | 

स्वाभिमान ग्रामीण विकास संस्थान के अध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक डॉ.श्रवण बराला ने कार्यक्रम में पधारी हुई शहीद वीरांगनाओ व अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने पर आभार ज्ञापित किया व संबोधन में बताया की शहीद भगत सिंह, सुखदेव,राजगुरु हम सब के प्रेरणा स्त्रोत हैं, जिनकी देश हित में शहीदी से आज हम सब सुरक्षित महसूस करते हुये जीवन जी रहें हैं | देश के वीर शहीद जो अपना अदम्य साहस, निडरता दिखाते हुये आतंकवादियों से देश की रक्षा कर रहें हैं व देश के दुश्मनों से लड़ते हुये शहीद हो गए हैं उनका ऋण हम जिन्दगी भर नहीं चुका सकते | क्योंकि देश का हर सिपाही किसी न किसी प्रकार से देश के नागरिकों की देश के दुश्मनों से रक्षा कर रहें  हैं | देश के हर शहीद व उनके परिवार के हम जिन्दगी भर ऋणी रहेंगे, जिन्होंने अपने परिवार की परवाह किए बिना हम सबकी रक्षा के लिये अपने भाई, बेटे व पति को देश सेवा के लिए चुना | जो आज आतंकवादियों से लड़ते हुये शहीद हो गए व युवाओ के लिए प्रेरणा स्त्रोत बन गए | उन सब शहीदों की वीरांगनाओं का सम्मान करते हुये हम कुछ ऋण हल्का जरूर कर सकते हैं | 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुये बराला हॉस्पिटल के निदेशक डॉ.ग्यारसी लाल बराला, कृपाशंकर शर्मा, मुरलीधर झाझडा, रमेश गुलिया,एडवोकेट विनोद शर्मा, पूर्व सरपंच राजेश वर्मा, विनायक ग्रुप की डॉ.सुमन चौधरी, प्रिंस ग्रुप के निदेशक कैलाश चौधरी आदि ने आई हुई शहीद वीरांगनाओं, अतिथियों का आभार ज्ञापित किया व शहीद भगत सिंह के पदचिन्हों पर युवाओं को चलने के लिए प्रेरित किया | 

इन वीरांगनाओ का हुआ सम्मान - कार्यक्रम में बधाल निवासी शहीद शंकर लाल बोचलिया की पत्नी सुमन देवी, तेजपुरा निवासी शहीद शंकर लाल बराला की पत्नी उर्मिला देवी,डोला का बास निवासी शहीद रामकरण मीणा की पत्नी बिमला देवी, गोविन्दपुरा बासडी निवासी शहीद रोहिताश लाम्बा की पत्नी मंजू लाम्बा, लालवास निवासी शहीद प्रहलाद रैगर की पत्नी कौशल्या देवी, सिंगोद निवासी शहीद राजू सामोता की पत्नी सुमित्रा देवी, दादियाराम्पुरा निवासी शहीद नानुराम महला की पत्नी संतोष देवी, शहीद नारायण लाल कुमावत की पत्नी बसंती देवी, गुलाबबाड़ी निवासी शहीद श्याम सुन्दर के पिता अर्जुन दादरवाल, कचोलिया निवासी शहीद नानुराम के भतीजे गोपाल बराला, शहीद दीपचंद वर्मा के छोटे भाई सुनील वर्मा, शहीद सुभाष जाट के पिता घीसाराम जाट का सम्मान किया गया | 

इस दौरान पार्षद हनुमान नटवाडिया,उत्तम गोठवाल,सीताराम जितरवाल, सरपंच गजानन्द यादव, मनोहर वर्मा, मनीष कुमार सामरिया, एडवोकेट सुरेन्द्र बोचलिया,सुरेश बाज्या, ओमप्रकाश बुनकर, धर्मेन्द्र बुनकर, बंशीधर जाजोरिया, पूर्व सरपंच गोपीराम घोसलिया, लालचंद झाझडा, सुरेश शेरावत, छात्रसंघ अध्यक्ष चन्द्रकला नागोरी ,मुकेश चौपड़ा, राजेंद्र डागर, रामावतार मिश्रा, विजय शर्मा, ,मोहन बराला ,भींवाराम लाम्बा, गुलाबचंद लाम्बा, पतंजली योगपीठ महिला जिला प्रभारी अर्चना रोलानिया, सीताराम रोलानिया, बंशीधर डागर, कजोडमल गौरा, बराला नर्सिंग कॉलेज के प्रिंसिपल अर्जुन यादव, सुरेश फोजी, कजोड रेवाड, गोपाल गुलिया, महेन्द्र चौधरी, पवन चौपड़ा, शंकर गौरा, बद्री देवंदा, हरफूल घोसल्या, फूलचंद सोलेट,सूरज चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे |

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments