सूखा दिवस घोषित करने की मांग को लेकर रुक्क्षमणी कुमारी को सौंपा ज्ञापन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) राज्य में डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को सूखा दिवस (ड्राई डे) घोषित किए जाने की मांग को लेकर प्रदेश सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर राजेश कुमार वर्मा ने प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष रूक्क्ष्मणि कुमारी से मोरीजा स्थित उनके निवास पर भेठकर उनको मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में वर्मा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में पांच  दिवस सूखा दिवस घोषित किए हुए हैं।  जो कि क्रमश 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस), 30 जनवरी (शहीद दिवस)  15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस)  2 अक्टूबर (गांधी जयंती) व महावीर जयंती है।

ज्ञापन के माध्यम से वर्मा ने बताया कि उक्त क्रम में यह उल्लेखनीय है कि भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का भारत गणराज्य के संविधान निर्माण एवं क्रियान्वयन में अविस्मरणीय योगदान रहा है तथा साथ ही भारतीय गणतंत्र की स्थापना एवं भारतीय संविधान की रूपरेखा निर्माण से क्रियान्वयन तक बाबासाहेब के योगदान को दृष्टिगत रखते हुए सम्मान स्वरूप बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जन्म दिवस पर राजकीय अवकाश घोषित है।

अतः राजकीय अवकाश के साथ 14 अप्रैल जो इस युग पुरुष की का जन्म दिवस है पर राज्य में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाकर सूखा दिवस घोषित किए जाने की मांग की। भारत वर्ष के इस विद्वान सपूत व दलितों के मसीहा के प्रति कृतज्ञ राष्ट्र एवं प्रदेश की ओर से हृदय  से भावनाओं से ओतप्रोत श्रद्धांजलि होगी। राज्य की जनता एवं दलित वर्ग को आपके द्वारा लिया गया यह निर्णय बाबासाहेब के प्रति प्रत्येक श्रद्धांजलि के रूप में सदैव अविस्मरणीय रहेगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments