ममता के इलाज की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए - बंगाल भाजपा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

कोलकाता (संस्कार न्यूज़) बंगाल भाजपा ने आज मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि एसएसकेएम अस्पताल में सीएम ममता बनर्जी के इलाज की रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। यह आवश्यक है कि सच्चाई को सार्वजनिक करने से पहले सामने लाया जाए, ताकि वह जनता को धोखा देने और अपने मतदान विकल्पों में हेरफेर न करें। 

हाल में नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद घायल बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी आखिरकार आज  एक बार फिर बंगाल के चुनावी मैदान में उतर गईं। ममता ने व्हील चेयर पर ही बैठकर कोलकाता की सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन किया।

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की ओर से नंदीग्राम दिवस पर गांधी मूर्ति से हाजरा मोड़ तक आयोजित पांच किलोमीटर लंबे रोड शो का नेतृत्व किया। रोड शो के समापन पर उन्होंने हाजरा में समर्थकों को भी संबोधित किया और जमकर हुंकार भरीं। ममता ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं, इससे बड़ा कोई दर्द नहीं है।उन्होंने कहा कि मैंने जीवन में काफी चोटें खाई हैं, लेकिन बंगाल के लोगों के दर्द से ज्यादा मेरा दर्द नहीं है। ममता ने कहा कि घायल बाघ और भी खतरनाक हो जाता है। मैंने जीवन में कई हमलों का सामना किया है, लेकिन कभी सिर नहीं झुकाया। ममता ने कहा कि मेरे पैर में चोट भले लगी है लेकिन पूरे राज्य का दौरा करूंगी। निडर होकर लड़ेंगे, झुकेंगे नहीं। पूरी ताकत से हमारी लड़ाई जारी रहेगी। ममता ने नंदीग्राम के लोगों को भी सलाम किया। उन्होंने कहा कि लोगों के पास नहीं जाऊंगी तो विरोधी सफल होंगे। अशुभ शक्तियों के खिलाफ लड़ाई लड़नी जरूरी है।

उन्होंने अशुभ शक्तियों के खिलाफ एकजुट होकर लड़ने का भी आह्वान किया। ममता ने यह भी बताया कि वह सोमवार को पुरुलिया में सभा करेंगी। गौरतलब है कि बुधवार को नंदीग्राम में चोटिल होने के बाद ममता ने पहली बार रोड शो व सभा को संबोधित किया। इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह दिखा। रोड शो के दौरान ममता के साथ तृणमूल सांसद व उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता व सांसद मौजूद रहे। इधर, व्हील चेयर से ममता के इस रोड शो पर विपक्षी दलों का कहना है इसके जरिए वह इमोशनल कार्ड खेलने की कोशिश कर रही हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments