राजस्थानी सिनेमा महोत्सव में राजस्थानी कलाकारों की हुई उपेक्षा : पी एम डूडी

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) गुलाबी नगर जयपुर के जवाहर कला केंद्र में राजस्थानी सिनेमा विकास संघ और कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान सिने प्रेमियों के लिए आयोजित किए जा रहे राजस्थानी सिनेमा महोत्सव में राजस्थान के सिने कलाकारों की उपेक्षा करने का मामला सामने आया है |


वैसे तो राजस्थानी सिनेमा अन्य रीजनल सिनेमाओं से पहले ही पीछे चल रहा है, लेकिन आयोजक कर्ता भी इसको बढ़ाने की बजाय पीछे ले जा रहे हैं | राजस्थानी सिनेमा महोत्सव का नाम ही यह दर्शाता है कि राजस्थानी सिनेमा के जितने भी कलाकार हैं वह उसमें मौजूद रहे और उसके विकास पर चर्चा करें ,लेकिन यहां उल्टा हो रहा है  | समारोह में कुछ कलाकारों को ही इसमें आमंत्रित किया गया है | 

राजस्थानी फिल्म अभिनेता पी एम डूडी ने बताया की राजस्थानी सिनेमा महोत्सव में राजस्थान के सभी कलाकारों को एक मंच पर बुलाना चाहिए था, लेकिन आयोजकों ने अपनी मनमानी से राजस्थानी कलाकारों को नजरअंदाज कर दिया जो कि राजस्थानी सिनेमा के लिए ठीक नहीं है | कला एवं संस्कृति विभाग राजस्थान ने भी इस और ध्यान नहीं दिया है | राजस्थानी सिनेमा विकास संघ जोड़ने की बजाय बाँटने का कार्य कर रहा है जो कि गलत है | ऐसे संगठन और आयोजन का में पुरजोर विरोध करता हूँ |

गौरतलब है कि राजस्थान सिनेमा के विकास के लिए राजस्थान सरकार प्रयासरत है और राजस्थानी फिल्मों के लिए सब्सिडी बढ़ाने के साथ ही सिनेमाघरों में 56 शो करने की योजना भी पूरी तरीके से तैयार है | अगर राजस्थानी सिने आर्टिस्ट ही अलग-अलग धडों  में बंटे रहेंगे तो राजस्थानी सिनेमा का विकास कैसे होगा ??  राजस्थानी भाषा को मान्यता कैसे मिल पाएगी ??


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments