विधायक शर्मा ने होम्योपैथिक महाविद्यालय अजमेर व जोधपुर को भूमि का आवंटन का मामला विधानसभा में उठाया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने आज तारांकित प्रश्न के माध्यम से होम्योपैथिक महाविद्यालय अजमेर व जोधपुर को भूमि आवंटन का मामला विधानसभा में उठाया। 

विधायक रामलाल शर्मा ने पूछा कि क्या यह सही है कि सरकार द्वारा अजमेर व जोधपुर में होम्योपैथी महाविद्यालय खोलने की घोषणा की गई थी, यदि हां तो उक्त की स्वीकृति कब जारी की गई और उक्त महाविद्यालयों के लिए भूमि आवंटित कर दी गई है या नहीं? इस बार मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि वित्त विभाग द्वारा दोनों महाविद्यालय खोलने की सैद्धांतिक सहमति आईडी क्रमांक 152000702 दिनांक 31.08.2020 द्वारा जारी करने के पश्चात इस विभाग द्वारा महाविद्यालय खोलने हेतु नियामक संस्था केंद्रीय होम्योपैथी चिकित्सा परिषद के निर्धारित प्रपत्र 4 में राज्य सरकार का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है और दोनों महाविद्यालय के लिए भूमि का आवंटन कर दिया गया है। जिसमे होम्योपैथिक महाविद्यालय केकड़ी अजमेर हेतु जिला कलेक्टर अजमेर के आदेश क्रमांक 42 दिनांक 27.07.2020 द्वारा कुल किता 2 रकबा 2 हेक्टेयर भूमि निशुल्क आवंटित हो चुकी है। होम्योपैथी महाविद्यालय जोधपुर हेतु राजस्थान आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय के करवड़ स्थित परिसर में उक्त भूमि में से 4 एकड़ भूमि विश्वविद्यालय के मास्टर प्लान में चिन्हित कर ली गई है। 

विधायक शर्मा ने पूछा कि क्या यह सही है कि उक्त दोनों होम्योपैथिक महाविद्यालयों में छात्रों ने प्रवेश लिया है यदि हां तो उक्त दोनों होम्योपैथिक महाविद्यालय में कितने कितने छात्रों ने प्रवेश लिया है? इस पर मंत्री ने जवाब देते हुए कहा कि राजस्थान आयुर्वेदिक विश्वविद्यालय जोधपुर द्वारा इन दोनों नवीन होम्योपैथिक महाविद्यालय हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करने बाबत आयुष मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को आवेदन कर दिया है साथ ही इस विभाग द्वारा दोनों होम्योपैथिक महाविद्यालय प्रारंभ करने हेतु भारत सरकार को दिनांक 22.12.2020 को अपनी अंडरटेकिंग प्रेषित कर दी गई है वर्तमान में कोई भी विद्यार्थी प्रवेशरत नहीं है। मंत्री के जवाब पर विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि ये सरकार की बजट घोषणा थी और बजट घोषणा होने के बाद भी आज तक दोनों महाविद्यालय में से सिर्फ एक ही महाविद्यालय के लिए जमीन आवंटित हुई है और अभी तक किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश नहीं मिलना यह सरकार की विफलता को इंगित करता है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments