फ़िल्म 'आदिपुरुष' के सेट पर लगी भीषण आग

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

मुंबई (संस्कार न्यूज़) मुंबई से सैफ़ अली ख़ान, प्रभास और कृति सेनन की फ़िल्म आदिपुरुष के सेट पर भयंकर आग लगने की ख़बर आ रही हैं। आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत यह रही कि घटना के वक़्त सेट पर कोई नहीं था। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियों का इस्तेमाल किया गया। फ़िल्म की शूटिंग आज ही शुरू हुई थी। 

घटना आज शाम 4 बजे के आस-पास की है। मुंबई के गोरेगांव पश्चिम इलाक़े में स्थित गर्ग स्टूडियो में फ़िल्म का सेट लगाया गया था। अधिकांश हिस्सा क्रोमा पर शूट किया जाना है। तीव्रता को देखते हुए फायर डिपार्टमेंट ने इसे लेवल 2 की आग घोषित किया। मुंबई पुलिस के अनुसार, आग में कोई हताहत नहीं हुआ। 

आपने पढ़ा क्या - स्कूल संचालक को हनी ट्रैप में फंसाने और 50 लाख मांगने का बहन ने लगाया आरोप 

बता दें, आदिपुरुष एक महत्वाकांक्षी और बड़े बजट की फ़िल्म है। रामायण की कहानी से प्रेरित फ़िल्म में बाहुबली एक्टर प्रभास भगवान राम के रोल में हैं, जबकि सैफ़ अली ख़ान रावण का किरदार निभाएंगे। फ़िल्म में कृति सेनन के सीता का रोल निभाने की ख़बर है। हालांकि, अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी है। साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश का नाम भी रेस में हैं। ओम राउत ने सुबह ट्वीट करके बताया था कि आज से फ़िल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है। उन्होंने फ़िल्म के मुहूर्त की तस्वीरें भी पोस्ट कीं। आदिपुरुष का सह-निर्माण भूषण कुमार कर रहे हैं।

आदिपुरुष को तेलुगु समेत दक्षिण भारत की सभी भाषाओं और हिंदी में बड़े पैमाने पर रिलीज़ किया जाएगा। फ़िल्म में वीएफएक्स का भारी-भरकम इस्तेमाल होगा। ओम राउत ने एक इंटरव्यू में कहा था- ‘आदिपुरुष’ को लेकर जैसी स्क्रिप्ट मेरे दिमाग में थी, आदिपुरूष वैसी ही बनकर तैयार हुई है। मैंने एक साल पहले ही इसे लिखकर रख लिया था, लेकिन अब हमने इसमें फिर से काफी सारे चेंज किए हैं।

'तान्हाजी द अनसंग वॉरियर' की सुपर सक्सेस के बाद लोग ‘आदिपुरुष’ में भी ऐसे विजुअल्स देखना चाहेंगे। वहीं, इस वक्त प्रभास भारत के सबसे बड़े सुपर स्टार हैं। इसलिए जब हमने उन्हें फिल्म के बारे बताया तो वो बहुत खुश हुए। उनसे बेहतर हीरो हमें मिल ही नहीं सकता था।' 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments