शहीद लोकेंद्र सिंह की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / जयपाल सिंह 

मूंडरू (संस्कार न्यूज़) कस्बे की ग्राम पंचायत नाथूसर के कर्मा शिवजी स्टेडियम में शहीद लोकेंद्र सिंह शेखावत की स्मृति में क्रिकेट प्रतियोगिता शुरू हुई। समारोह के अतिथि बालेंदु सिंह शेखावत, जिला पार्षद प्रतिनिधि बद्री प्रसाद यादव, प्रधान प्रतिनिधि घासीराम यादव, नाथूसर सरपंच प्रतिनिधि रामसिंह फौजी, पस. कमलेश गंगवाल, श्रीमाधोपुर नगरपालिका के पूर्व पार्षद कान सिंह, जय हो क्रिकेट क्लब मूंडरू के अध्यक्ष इमरान खान ने शहीद लोकेंद्र सिंह की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि प्रदान की तथा शहीद पिता महेंद्र सिंह शेखावत का साफा बंधवाकर सम्मान किया।

मुख्य अतिथि शेखावत ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल से जीवन में अनुशासन बढ़ता है। खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने को कहा। आयोजन समिति के राम सिंह फौजी, कैलाश गोयल, शक्तिदान सिंह, कुलदीप सिंह, महेंद्र मीणा, मोहन मीणा सहित आयोजकों ने अतिथियों को पुष्प माला व प्रतीक चिह्न देकर अभिनंदन किया। 

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बागरियावास तथा नाथूसर के बीच खेला गया। उद्घाटन मैच में  नाथूसर की  टीम ने  टॉस जीतकर  फील्डिंग करने का निर्णय लिया । बागरियावास ने 10 ओवर में  79 रन बनाये। वही नाथूसर ने भी 10 ओवर में 79 रन बनाए। दोनों टीमों के बराबर रहने पर सुपर ओवर करवाया गया।  सुपर ओवर में बागरियावास ने दो विकेट से मैच जीतकर उद्घाटन की मैच की विजेता राशि 11 सो रुपए पर कब्जा जमाया। आयोजन समिति के राम सिंह फौजी ने बताया कि विजेता टीम को 11000 तथा उपविजेता को 51सौ रुपये तथा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments