गांव के बच्चे का डांस देखकर माधुरी दीक्षित ने किया ये बड़ा ऐलान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

मुंबई (संस्कार न्यूज़) बॉलीवुड फेमस एक्ट्रेस माधुरी ​दीक्षित न सिर्फ इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी एक्टिंग, बल्कि अपने डांस के लिए जानी जाती हैं। माधुरी के कई ऐसे सिग्नेचर डांस स्टेप हैं, जिन्हें आज भी लोग कॉपी करते हैं। माधुरी न सिर्फ खुद बेहतरीन डांस हैं बल्कि वह दूसरों के डांस की भी सराहना करती हैं और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देती हैं। हाल ही में जहां माधुरी ने गांव की एक लड़की के डांस की तारीफ की थी। वहीं, अब एक बच्चे के डांस पर उनका दिल आ गया है। माधुरी ने न सिर्फ उस बच्चे के डांस के डांस की तारीफ की, बल्कि उसको लेकर एक बड़ा एलान भी किया है।

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक बच्चे का डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो को जब एक्ट्रेस माधुरी ने देखा तो वह उसकी तारीफ किए बिना नहीं रह सकीं। वह उस बच्चे के डांस और उसके एक्सप्रेशन देखकर काफी इम्प्रेस हो गई हैं। यहां तक कि माधुरी दीक्षित ने बच्चे को 'डांस दीवाने' तक में ले जाने का ऐलान कर दिया है। माधुरी ने इस बच्चे के डांस का एक वीडियो अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में बच्चा धमाकेदार अंदाज में गोविंदा सहित कई गानों पर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

माधुरी दीक्षित ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'वाह क्या एनर्जी है। दुनिया को इसकी दीवानगी देखने की जरूरत है। इसलिए अब मैं इस बच्चे को डांस दीवाने 3 में लेकर आ रही हूं, आप सभी को इसका जलवा दिखाने के लिए।' माधुरी के शेयर किए गए इस वी​डियो पर फैंस सहित स्टार्स भी उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो पर एक्टर सुनील शेट्टी ने भी बच्चे के डांस की तारीफ की। बच्चे का यह डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें कि माधुरी दीक्षित एक बार फिर डांस दीवाने में बतौर जज नजर आने वाली हैं। उन्होंने डांस दीवाने का पिछला दो सीजन भी जज किया था। इससे पहले वह झलक दिखला जा में भी जज रह चुकी हैं।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.


Post a Comment

0 Comments