स्थानीय पार्षद की उपेक्षा करना अनुचित- रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) विधायक रामलाल शर्मा ने नगरपालिका चौमूं द्वारा करवाये गए शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय पार्षद की उपेक्षा करना अनुचित बताया और कहा कि कांग्रेस को अगर चोमू नगरपालिका क्षेत्र में विकास करना है तो उन्हें तत्काल बोर्ड बैठक बुलाकर प्रस्ताव लेने चाहिए और प्रस्ताव के आधार पर टेंडर प्रक्रिया पूरी करके विकास कार्य शुरू करने चाहिए।


आपने पढ़ा क्या - स्कूल संचालक को हनी ट्रैप में फंसाने और 50 लाख मांगने का बहन ने लगाया आरोप 

लेकिन भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल के दौरान जो काम हुए उन कामों का शिलान्यास आप कर रहे हो और तत्कालीन मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने जो एडवाइजरी जारी की थी उसकी आप पालना नहीं कर रहे हो और सिर्फ अपने पार्षदों को खुश करने के लिए आप शिला पट्टिका के ऊपर नाम अंकित कर रहे हो। भारतीय जनता पार्टी के सिंबल पर जीत कर आने वाले पार्षद, जिनके क्षेत्र में भी नाला निर्माण का काम हो रहा है। उन पार्षदों की अनदेखी करना और शिला पट्टिका पर उनका नाम अंकित नहीं करना, इनकी संकुचित मानसिकता को दर्शाने का काम कर रहा है और नगर पालिका के अधिकारी जिस तरीके की कोताही कर रहे हैं आने वाले समय के अंदर यह कोताही उनको बहुत महंगी पड़ने वाली है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments