जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / जयपाल सिंह
चौमूं (संस्कार न्यूज़) पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान जयपुर जिला इकाई की ओर से निवाणा के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में जरूरतमन्द अभिभावकों को कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया गया | इसमें निवाणा विद्यालय एवं धानोता प्रवेशिका विद्यालय के कुल 15 अभिभावकों को कम्बल वितरित किए गए ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संभागीय संस्कृत शिक्षा अधिकारी जयपुर संभाग मुरारी लाल राव ने कहा की ऐसे कार्यक्रमों से निर्धन अभिभावकों को सम्बल मिलता है | निवाणा ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि ओमप्रकाश कुमावत ने पुरस्कृत शिक्षक फोरम के कार्यक्रम के लिए प्रसन्नता व्यक्त की | कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संकुल प्रभारी बाबु लाल सैनी ने संकुल की विद्यालयों के चयन के लिए पुरस्कृत शिक्षक फोरम का आभार जताया |
पुरस्कृत शिक्षक फोरम की ओर से पुरस्कृत शिक्षिका श्रीमती मधु कुल्हार ने बताया कि फोरम इस प्रकार के आयोजन करता रहता है जिससे अभिभावकों को सम्बल मिलता है | निवाणा विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. काना राम कुमावत ने फोरम का एवं सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया ।
कार्यक्रम के संयोजक विष्णु दत्त शर्मा ने बताया की कम्बल पुरस्कृत शिक्षक फोरम राजस्थान की राज्य ईकाई के संरक्षक एल. आर. गुप्ता द्वारा उपलब्ध करवाई गयी है । कार्यक्रम में प्राध्यापक मदन जेवरिया, देवथला समाज-सेवक व वार्ड पंच विकास कुमार मीणा द्वारा भी इस मौके पर 25 निर्धन बच्चो को गर्म जुराब वितरण किये |
इस दौरान पूर्व वार्ड पंच अबदुल हाफिज , सेवानिवृत्त कॉलेज प्राचार्य सुरेश शास्त्री, जगदीश प्रकाश झरवाल, विनोद घोसल्या, मधुसूदन शर्मा, सुश्री बबीता मुण्डोतिया, नन्दकिशोर शर्मा, श्रीमती रेखा चौहान, अजय दीक्षित एवं ग्राम के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे |
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
0 Comments