गरीबों की योजनाओं को भी दो साल बाद लागू कर रही है राजस्थान सरकार - रामलाल शर्मा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार न्यूज़) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा गरीब और असहाय लोगो के इलाज के लिए भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना लागू की गई थी इस योजना के तहत तीन लाख रुपयो तक निशुल्क इलाज खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल लाभार्थी के परिवार को दिया जाता था, उनको तीन लाख रुपयो का निशुल्क इलाज निजी एवं सरकारी चिकित्सालय के अंदर दिया गया था लेकिन राजस्थान में कांग्रेस सरकार आने के बाद इस संपूर्ण योजना को बंद कर दिया गया और साथ ही खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ने का जो एक तरीके से आम उपभोक्ताओं को अधिकार था कि वह उपखंड अधिकारी के पास अपील करके अपने परिवार का नाम खाद्य सुरक्षा में सूची में जुड़वा सकता था। परन्तु पिछले 8 महीने से राजस्थान सरकार ने इस पोर्टल को भी बंद करने का काम किया है, जहां खाद्य सुरक्षा सूची में नाम जोड़ा जाता है। 

उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री जी वाहवाही लूट रहे हैं और वाहवाही इस बात की लूट रहे हैं कि पहले दो साल से तो हमने भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू नहीं किया और ना ही पूरे भारत में दो साल पहले आ चुकी आयुष्मान योजना को लागू किया, इस योजना में भारत सरकार द्वारा पाँच लाख रुपयो तक का निशुल्क इलाज गरीब लोगों को दिया जाता है लेकिन आज प्रदेश के मुखिया वाहवाही लूट रहे हैं कि मेडिकल के क्षेत्र में गरीबों का स्वास्थ्य या बीमारियों का इलाज करने के लिए हम इस योजना को लेकर आए हैं। योजनाओं का नाम परिवर्तित करके और दो साल बाद आप  योजना को लागू कर रहे हैं, ये गरीबों के साथ अन्याय है।

यह भी पढ़ें - फट गई थी प्रियंका चोपड़ा की ड्रेस........!!!

मेरे ख्याल से इस बात का जवाब कौन देगा कि दो साल तक पैसे के अभाव में गरीब आदमी अपना इलाज भी नहीं करवा पाया और काल के ग्रास में चला गया। कम से कम उन लोगों की बद्दुआ इस सरकार को निश्चित रूप से लगेगी। जब भारत सरकार किसानों और गरीब आदमी के हित में कोई योजना लेकर आती है तो कम से कम राजस्थान की सरकार संवेदनशीलता का परिचय देते हुए उन योजनाओं को समय पर लागू करने का काम तत्परता से करें।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments