तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।' नेताजी का यह नारा नौजवानों में प्राण फूंकने वाला था - चेयरमैन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) शहर के मोरीजा रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय गोठवाल भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी और आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125 वीं जयंती मनाई गई। 

चेयरमैन विष्णु कुमार सैनी ने बताया कि 12 सितंबर 1944 को रंगून के जुबली हॉल में शहीद यतीन्द्र दास के स्मृति दिवस पर नेताजी ने अत्यंत मार्मिक भाषण देते हुए कहा- 'अब हमारी आजादी निश्चित है, परंतु आजादी बलिदान मांगती है। तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा।' यही देश के नौजवानों में प्राण फूंकने वाला वाक्य था, जो भारत ही नहीं विश्व के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित है। विभिन्न देशों में रहने वाले भारतीयों का सम्मेलन कर उसमें अस्थायी स्वतंत्र भारत सरकार की स्थापना कर नेताजी ने आजादी प्राप्त करने के संकल्प को साकार किया था। उप सरपंच मांगीलाल बलेसरा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी के बारे में बताया। 

इस मौके पर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्णकांत जोशी, पार्षद सीताराम जीतरवाल, राजकुमार शर्मा, उत्तम गोठवाल, इमामुद्दीन कुरैशी, आमिर खान, सांयरमल माली, छात्रसंघ अध्यक्ष शिल्पा सौंकरिया, भीम सिंह लांबा, अर्जुन हरितवाल, रवि बागोरिया, सुभाष चंद्र सैनी, विनोद आर्य, पवन कुमार वर्मा, अजय जाटावत, एमडी भदला, कालूराम सांखला, डॉ. नरसी लांबा, कानाराम तुन्दवाल, जगदीश चोपड़ा, जितेंद्र सैनी, आशीष गोठवाल, सूरज बिंवाल, गेंदीलाल सैनी, कमल सिंह यादव, कैलाश बुटोलिया, राकेश करवां, सरवन बागड़ी, राकेश इंदौरा सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments