सम्मान से व्यक्ति को मिलती है सकारात्मक ऊर्जा- आरएएस हरफूल सिंह

 जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी 

चौमूं (संस्कार न्यूज़) ग्राम मूंडरू स्थित प्राचीन श्याम मंदिर परिसर में इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में  आरएएस हरफूल सिंह यादव के मुख्य अतिथि व सेवानिवृत शिक्षक बिनोद बिहारी तिवाड़ी की अध्यक्षता में अभिनंदन समारोह आयोजित हुआ। 

समारोह में हाल ही में संभागीय आयुक्त से सम्मानित हुए शिक्षक अशोक तिवाड़ी मऊ का अभिनंदन किया गया। हरफूल सिंह यादव ने कहा कि सम्मान करते व्यक्ति को सकारात्मक ऊर्जा मिलती है । उसकी बदौलत आदमी दोगुनी ऊर्जा के साथ रचनात्मक कार्य करता है।

समारोह में विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त वैज्ञानिक सीताराम सैनी, पूर्व प्रधानाध्यापक दुर्गा सहाय गुप्ता, व्याख्याता नन्दसिंह, पस. घीसालाल सैनी, सरपंच प्रतिनिधि नाथूसर रामसिंह फौजी, राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक फूलाराम भादू, राजस्थान पत्रिका के वरिष्ठ संवाददाता भगवान सहाय यादव जयपाल सिंह सिंगोद अशोक निमावत, देवानंद शर्मा, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक रामदयाल सैनी, लक्ष्मीनारायण सैनी, श्याम विकास समिति के अध्यक्ष जगदीश सुजाका, कोषाध्यक्ष मातादीन सुजाका,मोहन सिंह, प्रधानाचार्य विजयेंद्र शर्मा, डॉ बाबूलाल सैनी, सेवानिवृत्त शिक्षक भगवान सहाय यादव, शेखर मिश्रा,  सहित अतिथियों ने पुष्पमाला साफा अभिनंदन पत्र व प्रतीक चिह्न देकर अशोक तिवाड़ी का अभिनंदन किया गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments