गुलाब का फूल देकर कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

रतननगर (संस्कार न्यूज़ ) करणी विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के स्टाफ सदस्यों, विद्यार्थियों व नगरपालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष ने कस्बे के सरकारी कार्यालयों में कर्मचारियों व कोरोना योद्धाओं का गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया।


करणी विद्या मंदिर शिक्षण संस्थान के निदेशक चैतन्य प्रताप व नगरपालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष मुकेश कुमार शर्मा सहित विद्यालय के कक्षा 10वीं के आदित्य, राहुल, नयूम, कुलदीप, इंतजार व महमुद रजा आदि विद्यार्थियों ने थानाधिकारी व उपस्थित स्टाफ, पालिका ईओ जुबेर खान, सीएचसी चिकित्साधिकारी प्रभारी डा. मेघराज सैनी व उपस्थित स्टाफ आदि कोरोना योद्धाओं का नववर्ष 2021 के मौके पर गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया।


नगरपालिका के निवर्तमान उपाध्यक्ष मुकेशकुमार शर्मा ने कहा कि उक्त कोरोना योद्धाओं ने कोरोना काल के दौरान लगाए गए लाॅकडाउन तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में पुलिस, नगरपालिका स्टाफ व सफाईकर्मियों तथा सीएचसी के चिकित्सक व स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा इसी को ध्यान में रखते हुए इन सरकारी कर्मचारियों व कोरोना योद्धाओं का गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 9929701157.

Post a Comment

0 Comments