मनरेगा कार्यों का किया सामाजिक अंकेक्षण

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

राजसमंद (संस्कार न्यूज़ ) पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत बिजनोल में सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्यों ने नरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर अंकेक्षण किया। नाड़ी गहरी करना बाको का गुड़ा, खेल मैदान बिजनोल, ग्रेवल सड़क बस स्टैंड सराय से नाडी की पाल होते हुए नहर तक, चारागाह कार्य फुलपुरा, निजी खेतों का भूमि समतलीकरण , प्रधानमंत्री आवास, आदि कार्य का निरीक्षण किया। 


सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्य पप्पू लाल कीर ने बताया है कि नरेगा योजना अंतर्गत करवाए गए समस्त रिकॉर्ड एवं पत्रावलीयों की जांच की | निर्माण कार्यों का मौके पर भौतिक सत्यापन माप पुस्तिका से मिलान किया | मस्टररोल,स्टॉक रजिस्टर, रोकड़ बही, जॉब कार्ड, आदि का सत्यापन किया। मौके व रिकॉर्ड के अनुसार जांच के निष्कर्ष अभिलिखित करते हुए अंकेक्षण रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में तैयार करवाया गया। इस दौरान  सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्य पप्पू लाल कीर, महेंद्र सिंह,भावेश जोशी,विजय सिंह, मीरा कुंवर, आदि उपस्थित थे।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments