जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !
संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी
नवनियुक्त महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन सैनी सहित दो महामंत्रियों की नियुक्ति
भाजपा कार्यालय पर नगर मंडल चौमूं कार्यकर्ताओ की मीटिंग का आयोजन
चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी नगर मण्डल चौमूं के कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन सुभाष सर्किल स्थित विधायक निवास पर किया गया। मीटिंग को संबोधित करते हुए नगर मंडल अध्यक्ष गजानंद कुमावत ने 26 दिसंबर को होने वाले चौमूं विधानसभा के किसान सम्मेलन को लेकर नगर कार्यकर्ताओ से को जिम्मेदारिया सोंपी और 25 दिसम्बर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती को प्रत्येक बूथ स्तर पर किसान दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही नगर मंडल चौमूं के महिला मोर्चा अध्यक्ष पद पर नवनियुक्त सुमन सैनी को नियुक्त पत्र दिया गया और महिला मोर्चा महामंत्री पद पर आशा शर्मा और वंदना दीक्षित की घोषणा की गई। भाजपा जयपुर जिला देहात (उत्तर) उपाध्यक्ष बजरंग लाल सोनी ने नवनिर्वाचित पार्षदो का पार्टी दुप्पटा उढाकर अभिनंदन करते हुए कहा कि नगरपालिका चुनावो में आये परिणाम से कार्यकर्ताओ को कतई निराश होने की आवश्यकता है बल्कि अपने अपने वार्ड में पूर्ण समर्पण भाव से आमजन की सेवा करनी है।
इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री मोहनलाल यादव, रामस्वरूप नासना, संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष राजेश चोपड़ा, हनुमान बागड़ा, राजू पारीक, महेश शेरावत, सी. एम. खटीक, नगरपालिका पूर्व उपाध्यक्ष रमेश टोडावता, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन सैनी, महामंत्री आशा शर्मा, वंदना दीक्षित, युवा मोर्चा अध्यक्ष एन. आर. गोरा, नवनिर्वाचित पार्षद मातादीन अग्रवाल, गजेंद्र यादव, बाबूलाल यादव, बाबूलाल सैनी, राहुल शर्मा, संदीप शर्मा, श्रवण सैनी, चेतन सैनी, मदन गोरा, गोपाल गेसका, श्याम सुंदर कर्मवीर, कुंदन सिंह, धर्मेंद्र बंजारा, प्रहलाद टेलर, अशोक गोरा, राजकुमार बराला, गुलाब लाम्बा, कौशल्या देवी, मनोज कुमावत, गोपीराम यादव, राजेन्द्र गुलिया, मुकेश सैनी, अर्पित सैनी, बजरंग कुमावत, राजेश कुमावत, मुकेश सैनी, सुनील अग्रवाल, बालगोपाल, संदीप कुमावत, राकेश जगाका सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |
" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |
विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.
0 Comments