सुजैन खान ने गिरफ्तारी की खबरों पर दी सफाई, कहा- ‘क्लब में मौजूद थी लेकिन...’

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

मुंबई (संस्कार न्यूज़ ) ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान के बारे में बीते मंगलवार को ऐसी खबरें आईं कि उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट थी कि वह एक क्लब में पार्टी कर रही थीं और कोविड 19 के नियमों का उल्लंघन किया था। इन खबरों के बाद सुजैन खान खुद सामने आईं और अपना पक्ष रखा।


सुजैन खान ने गिरफ्तारी की खबरों से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई सच्चाई नहीं है। हालांकि वह एक क्लब में थीं जहां पुलिस ने उन्हें किन्हीं कारणों से तीन घंटे इंतजार करने के लिए कहा था लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं किया गया। सुजैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये बातें लिखीं हैं।

सुजैन खान ने इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में लिखा, 'सविनय स्पष्टीकरण, बीती रात मैं एक दोस्त के जन्मदिन पर डिनर पर गई थी। इस पार्टी में शामिल हुए लोगों में से कुछ ने ड्रैगन फ्लाई क्लब जाने का फैसला किया। रात  2.30 बजे अधिकारी वहां पहुंचे। क्लब के लोग और अधिकारियों के बीच बातचीत हुई और सभी मेहमानों को तीन घंटे तक इंतजार करना पड़ा।'

सुजैन ने आगे लिखा कि 'आखिर में हमें छह बजे घर जाने की इजाजत मिल गई थी। इसलिए मीडिया में आ रही गिरफ्तारी की खबरें पूरी तरह से गलत और गैरजिम्मेदाराना हैं। मुझे नहीं पता है कि हमसे रुकने को क्यों कहा गया और क्लब वालों ने अधिकारियों से क्या बात की? मैं लगातार सामने आ रही खबरों पर अपना पक्ष रख रही हूं। मैं मुंबई पुलिस का बहुत सम्मान करती हूं और वह हमें सुरक्षित रखने के लिए प्रयासरत हैं। उनकी मेहनत के बिना हम सुरक्षित नहीं घूम सकते।' 

पुलिस ने नाइट क्लब में मारा था छापा

मंगलवार को मुंबई पुलिस ने एक नाइट क्लब में छापेमारी की थी। इस दौरान वहां बॉलीवुड और खेल जगत की हस्तियां मौजूद थीं। इनमें सुजैन खान, गुरु रंधावा, बादशाह और क्रिकेटर सुरेश रैना भी शामिल थे। दरअसल कोरोना वायरस को देखते हुए 22 दिसंबर से पांच जनवर तक नगर निगम क्षेत्रों में नाइट कर्फ्यू घोषित किया गया है।


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.




Post a Comment

0 Comments