सड़क पर बहता गंदा पानी बना परेशानी का सबब

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) चौमूं कस्बे के रींगस रोड से वीर हनुमान मंदिर की तरफ जाने वाले आम रास्ते की मुख्य सड़क पर बहते गंदे पानी से आम राहगीर परेशान हैं।


गौरतलब है कि यह सड़क मार्ग प्रसिद्ध वीर हनुमान मंदिर की तरफ जाता है जहां हजारों श्रद्धालु इस मार्ग से गुजरते हैं।सड़क पर बहते इस गंदे पानी से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस गंदे पानी में वाहनों के फिसलने का अंदेशा भी बना रहता है और आम राहगीरों को भी पैदल चलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। पास में ही कचरे व गंदगी का ढेर होने से बीमारियों का अंदेशा भी बना रहता है।

सामाजिक कार्यकर्ता सुदर्शन शर्मा मोरीजा ने बताया कि इस मार्ग पर नालियां नहीं बनी होने के कारण आसपास के मकानों का पानी मुख्य सड़क पर फैलता रहता है और जिम्मेदारों की अनदेखी से यह कीचड़ व गंदगी में  तब्दील हो रहा है | साथ ही  नजदीक स्थानों पर दुर्गंधमय वातावरण बना हुआ है। जब इस गंदे पानी से होकर वाहन गुजरते हैं तो आसपास में चलने वाले राहगीरों के गंदे छींटे लगने की संभावनाएं भी बनी रहती है।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments