दिव्यांगों ने सांसद व जिला प्रमुख को बताई अपनी पीड़ा

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी

 उनियारा (संस्कार न्यूज़ ) दिव्यांग जन कल्याण समिति के कार्यकर्ताओं ने सांसद व जिला प्रमुख को अपनी समस्या बताई | किसान सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र जी द्वारा  वर्चुअल तरीके से किसान चौपाल संबोधित कार्यक्रम के अंदर दिव्यांगों ने सांसद व जिला प्रमुख को एक ज्ञापन दिया |


दिव्यांगों ने बताया कि उनियारा में ब्लॉक सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग का कार्यालय है ,जिसको कर्मचारी नहीं होने की वजह से बंद कर दिया गया है | जिससे उनियारा तहसील के 36 ग्राम पंचायतों के दिव्यांग जनों को सामाजिक योजनाओं की जानकारी के लिए उनियारा से टोंक आना - जाना पड़ता है और विभाग के चक्कर काटने पड़ते हैं | उनियारा की दिव्यांगों को कई प्रकार की आवागमन साधनों में आने जाने की परेशानी होती है | 

ज्ञापन में बताया कि उनियारा में ब्लॉक कार्यालय सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग नगर पालिका के पास ककोड़ गेट स्कूल के भवन में संचालित था, लेकिन उसको बंद कर दिया गया है | सभी दिव्यांगों ने मांग रखी है कि उस विभाग को दोबारा चालू करवाया जाए | उनियारा के दिव्यांगों को  सामाजिक योजना राजस्थान सरकार द्वारा दी जा रही है | उनकी जानकारी यही मिल जाए और यही सुविधा मिल जाए | दिव्यांगों को टोक विभाग में नहीं जा करके ,यह दिव्यांग उपकरण उपलब्ध हो जाए |

इस दौरान समिति के सचिव शंभू दयाल बेरवा ,उप सचिव अशोक कुमार सैनी, महामंत्री राजेंद्र , जिला अध्यक्ष सुरेश महावर ,उप कोषाध्यक्ष राज कुमार महावर ,प्रचार मंत्री राजेंद्र , बिहारी लाल मीणा ,रामकेश मीणा ,दीपक कुशवाह आदि कई दिव्यांग जन उपस्थित थे |


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें|

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.

Post a Comment

0 Comments