कालाडेरा में विधायक रामलाल शर्मा ने किया टंकी का शिलान्यास

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

मास्क लगाकर रहें ! सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें !

संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी

चौमूं (संस्कार न्यूज़ ) भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्य प्रवक्ता एवं विधायक रामलाल शर्मा ने कालाडेरा में कुमावतो के बाढ़ में पानी की बड़ी टंकी के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया |


उल्लेखनीय है कि कुमावतों के बाढ़ कालाडेरा में काफी समय से पेयजल की समस्या बनी हुई थी | विधायक रामलाल शर्मा ने ग्रामीणों की समस्या को समझा तथा विधायक कोष से 20 लाख रूपए टंकी निर्माण के लिए स्वीकृत किये है | इस टंकी की भराव क्षमता 1 लाख लीटर होगी जिससे आसपास की ढाणियों की पेयजल की समस्या का समाधान सम्भव होगा।


शिलान्यास समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि टंकी बनाने के उपरांत हर ढाणी, हर घर पानी पहुंचाने के लिए आवश्यकता पड़ी तो पाइप लाइन के लिए विधायक कोष से राशि स्वीकृत की जाएगी। 

विधायक शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के 2 वर्ष के कार्यकाल में जनता त्रस्त हो चुकी है | कांग्रेस  सरकार ने  आते ही बिजली बिलों की सब्सिडी खत्म कर दी, भामाशाह योजना जो गरीबों के इलाज का सहारा था उसको बंद कर दिया, खाद्य सुरक्षा पोर्टल बंद करके लॉकडाउन में गरीबों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया। यह तो भला हो उन भामाशाहो का जिन्होंने लॉकडाउन के दौरान गरीबों को खाना खिलाकर उनको संबल प्रदान किया। 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा चलाई गई अन्नपूर्णा रसोई योजना में गरीब, मजदूर व्यक्ति 5 रूपए  में नाश्ता एवं 8 रूपए में भरपेट भोजन प्राप्त कर लेते थे, उसको बंद करके गरीबो का निवाला छीना है। आज कांग्रेस सरकार में गरीब जनता की बिजली अधिकारियों द्वारा भारी भरकम 5-5 लाख रुपयों की वीसीआर भरी जा रही है तथा किसानों द्वारा बार - बार चक्कर लगाने के बाद भी उनकी सुनवाई नही हो पा रही है। जनता इस तरह त्रस्त हो चुकी है कि अगली बार कांग्रेस की वीसीआर भरने के लिए तैयार बैठी है।


इस मौके पर कालाडेरा सरपंच अशोक शर्मा, कुड़ियों का बास सरपंच रामकरण चाँदीवाल, फतेहपुरा सरपंच बाबूलाल गुर्जर, कुमावत समाज अध्यक्ष हनुमान कुमावत, टोडर मल कुमावत, जीवन कुमावत, श्रीकृष्ण, रामु यादव, प्रभाती लाल, मोती लाल मांगीलाल, सोहन, रामेश्वर कुमावत सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे।

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदों की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार न्यूज़ " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

Post a Comment

0 Comments